Varanasi Buses: ट्रेनों की तरह बसों में भी मिलेगा नाश्ता और खाना, ऑर्डर देने पर अगले ठहराव पर होगी डिलेवरी

Varanasi News: वाराणसी के लोगों के लिए बेहद अच्छी खबर है। रोडवेज की बसों में यात्रा के दौरान लोगों को अब बस में ही नाश्ता और खाना भी मिलेगा। वह भी बिल्कुल स्वादिष्ट और वाजिब कीमत पर खाना उपलब्ध होगा। इसके लिए परिवहन निगम ने जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी है। बहुत जल्द ही मंजूरी मिलने के बाद यह सेवा शुरू हो जाएगी। फिलहाल चालकों को ढाबे पर बस रोकना पड़ता है, जिसके बाद यात्री कुछ जलपाल कर पाते हैं।

वाराणसी में चल रही रोडवेज की बस

मुख्य बातें
  • यात्रियों को ऑनलाइन करना होगा ऑर्डर
  • मोबाइल नंबर और टिकट का नंबर रहेगा लिखा
  • यात्रियों को मील ऑन व्हील कांसेप्ट के तहत मिलेगा खाना

Varanasi Transport Corporation: रेलवे की तर्ज पर अब रोडवेज के यात्रियों को बसों में ही नाश्ता और खाना मिलेगा। बस में सवार यात्रियों को ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा। इसमें मोबाइल नंबर और टिकट का नंबर भी अंकित होगा। इसके बाद अगले ठहराव पर यात्रियों को मनचाहा मेन्यू वाला स्वादिष्ट खाना उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए परिवहन निगम ने प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेजा है। परिवहन निगम की बसों में बहुत यात्री लंबी दूरी के होते हैं। इस दौरान उन्हें खाने-पीने की समस्याओं को सामना करना पड़ता था।

कई बार चालक बसों को ढाबे पर नाश्ता और खाने के लिए खड़ी करते हैं। ढाबे पर यात्रियों को मनपसंद खाना नहीं मिलता है। मजबूरी में महंगे और बिना पसंद की चीजें यात्रियों को खानी पड़ती है। इसको देखते हुए परिवहन निगम ने मील ऑन व्हील कांसेप्ट के तहत यात्रियों को खाना या नाश्ता उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसमें यात्रियों को खाने का पार्सल उपलब्ध कराया जाएगा।

टॉल फ्री नंबर पर करना होगा कॉलयात्रियों को खाने की सुविधा का लाभ उठाने के लिए टॉल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा। हेल्पलाइन सेंटर पर अपना लोकेशन, नाम, मोबाइल नंबर और टिकट का नंबर बताना होगा। फिर अगले ठहराव पर बस पहुंचने के पहले ही खाना, नाश्ता लेकर कर्मचारी खड़ा रहेगा। बस पहुंचते ही यात्री को खाने या नाश्ते का पार्सल दे दिया जाएगा। इस बारे में वाराणसी परिवहन निगम के प्रबंधक गौरव वर्मा का कहना है कि मुख्यालय से प्रस्ताव की मंजूरी मिलने पर यह सेवा बहाल कर दी जाएगी। कैश ऑन डिलीवरी यह सुविधा लागू होगी।

End Of Feed