Varanasi Transport Corporation: केराकत-लखनऊ के बीच चलेगी बस, जल्द नेपाल के लिए भी दो बसें
Varanasi to Kathmandu Bus: परिवहन निगम की बसों से वाराणसी, लखनऊ के अलावा नेपाल के शहरों के लिए भी आवागमन और आसान हो जाएगा। इसके लिए बहुत जल्द और बसें परिचालित की जाएंगी। बसों के परिचालन को लेकर कागजी प्रक्रियाएं पूरी जानी हैं। वहीं, लखनऊ के लिए जौनपुर के केराकत से बसों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। इन सभी रूटों पर हर दिन बसें परिचालित होंगी। बसों के रवाना होने का समय भी निर्धारित कर दिया गया है।
वाराणसी परिवहन निगम की बस में सफर कर रहे लोग (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- वाराणसी कैंट स्टेशन से काठमांडू और पोखरा के लिए चलेंगी बसें
- दोनों देशों से परमिट मिलते ही शुरू होगा परिचालन
- अभी भी काठमांडू के लिए सुबह 10 बजे रवाना होती है बस
Varanasi to Nepal Bus: वाराणसी कैंट स्टेशन से अब नेपाल के काठमांडू और पोखरा के लिए दो बसें परिचालित होंगी। फिलहाल हर दिन सुबह 10 बजे काठमांडू के लिए बस रवाना होती है। अब दोनों देशों के बीच सहमति बनने और परमिट जारी होते ही बसों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। अभी यहां से दिल्ली, आगरा, कानपुर, लखनऊ, बिहार रूट पर बसें चलाई जा रहीं हैं। हर दिन स्टैंड से एक हजार बसें परिचालित होती हैं।
इन बसों से करीब 30 हजार यात्री सफर करते हैं। इस बारे में क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा का कहना है कि वाराणसी कैंट स्टेशन अब अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुका है। यहां से पहले से ही नेपाल के लिए बसें परिचालित की जा रहीं हैं, लेकिन यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है।
केराकत से सुबह 7 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी बसवाराणसी मंडल अंतर्गत जौनपुर के केराकत से लखनऊ के लिए रोडवेज बस चलाई जानी है। सुबह 7 बजे केराकत से बस रवाना होगा। यह एक घंटे बाद जौनपुर डिपो पहुंच जाएगी। यहां से फिर बस लखनऊ के लिए रवाना होनी है। शाम 4 बजे बस राजधानी पहुंच जाएगी। क्षेत्रीय प्रबंधक का कहना है कि शाम 5 बजे लखनऊ से खुलेगी। यह जौनपुर होकर केराकत पहुंचेगी। फिर अगले दिन यह बस सुबह 10 बजे रवाना होगी। बस का जल्द ही संचालन कराया जाना है।
मंडल के सभी जिलों से लखनऊ के लिए चलेगी बसवाराणसी मंडल के सभी जिलों से लखनऊ के लिए बसों का नॉन स्टॉप परिचालन करने की भी योजना है। एक्सप्रेस बसों का परिचालन करने के लिए शासन से 200 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इन बसों के परिचालित होने से वाराणसी से लखनऊ का सफर 8 घंटे की जगह 5 घंटे में ही तय हो जाएगा।
वाराणसी एयरपोर्ट से नेपाल के लिए फ्लाइट भी बढ़ रहीवाराणसी से नेपाल के लिए फ्लाइट की भी संख्या बढ़ाई जा रही है। नेपाल के कठमांडू के लिए दो और पोखरा के लिए एक फ्लाइट शुरू होने जा रही है। इसके अतिरिक्त
काशी से कोलंबों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हो रही है। श्रीलंकन एयरलाइन इसका संचालन करेगी। इन शहरों एवं देशों के लिए सीधी फ्लाइट एवं बस सेवा वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited