Varanasi to Delhi Train List: वाराणसी से दिल्ली का सफर होगा अब आसान, यहां देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट

Varanasi to Delhi Train List: वारणसी से दिल्ली के कई ट्रेन चलती है। कुछ प्रतिदिन चलती है तो कुछ साप्ताहिक है। अगर आप भी वाराणसी से दिल्ली की तैयारी कर रहे हैं तो यहां देखें ट्रेन लिस्ट।

Check Here Varanasi to Delhi Trains Know The Full List in Hindi

वाराणसी से दिल्ली तक जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट

Varanasi to Delhi Train List: वाराणसी से दिल्ली की कुल दूरी 864.6 किलोमीटर की है। इस सफर को तय करने के लिए आपको ट्रेन, बस या फिर हवाई जहाज लेना पडे़गा। आराम से बिना किसी झंझट के अगर ट्रैवल करना चाहते हैं तो सबसे बेहतर ऑप्शन ट्रेन का होता है। यदि आप वाराणसी जाने का प्लान कर रहे हैं या वाराणसी से दिल्ली आने की तैयारी में है, लेकिन ट्रेनों के बारे में नहीं पता तो ये आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम आपको प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन और साप्ताहिक चलने वाली ट्रेन और उनके नंबर के बारे बताएंगे।

प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन

वाराणसी से दिल्ली तक के लिए कई ट्रेन उपलब्ध है, लेकिन अगर हम बात करें कि यहां से प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन कौन सी है तो इसके अनुसार केवल 5 ट्रेन ऐसी है जो दिल्ली से बन कर वाराणसी जाती है और वाराणसी से दिल्ली आती है। इन ट्रेनों के नाम इस प्रकार है -

श्रमजीवी एक्सप्रेस - 12391

शिव गंगा एक्सप्रेस - 12559

लिच्छवी एक्सप्रेस - 14005

बीएसबीएस नई दिल्ली (SFEXP)- 12581

स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस - 12561

साप्ताहिक चलने वाली ट्रेन

वाराणसी से दिल्ली और दिल्ली से वाराणसी जाने वाले लोगों को बता दें कि प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन के अलावा कई ट्रेन ऐसी है जो साप्ताहिक आधार पर चलती है। इन ट्रेनों में से कुछ प्रमुख ट्रेन है हावड़ा बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12371), पूर्वा एक्सप्रेस (12381), नीलांचल एक्सप्रेस (12875) और फरक्का एक्सप्रेस (13413) है। बाकी पूरी लिस्ट लेख में नीचे दी गई है। यदि आप भी दिल्ली से वाराणसी जा रहे हैं या फिर वाराणसी से दिल्ली आने की तैयारी कर रहे हैं तो दी गई ट्रेन में बुकिंग कर सकते हैं।

22435 - वंदे भारत एक्स

13483 - फरक्का एक्सप्रेस

14007 - सुविधा एक्सप्रेस

14257 - के वी एक्सप्रेस

14016 - सद्भावना एक्सप्रेस

19407 - आदि वाराणसी एक्स

12392 - श्रमजीवी एक्सप्रेस

15128 - काशी वी नाथ एक्स

20504 - डीबीआरजी राजधानी

19408 - बीएसबी आदि एक्सप्रेस

12371 - एचडब्ल्यूएच बीकेएन एसएफ एक्सप्रेस

14003 - एमएलडीटी नई दिल्ली एक्सप्रेस

13429 - मालदा टाउन आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस

22407 - बनारस-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस

12581 - बीएसबीएस नई दिल्ली एसएफ एक्सप्रेस

13484 - फरक्का एक्सप्रेस

12562 - स्वतंत्रता संग्राम एक्स्प्रेस

12391 - श्रमजीवी एक्सप्रेस

13119 - एसडीएएच एएनवीटी एक्स

12560 - शिव गंगा एक्सप्रेस

22418 - महामना एक्स

22542 - बीएसबीएस गरीब रथ

22427 - बलिया आनंद विहार टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस

12561 - स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस

12381 - पूर्वा एक्सप्रेस

इन ट्रेनों में से दिल्ली या वाराणसी जाने में आपको 11 से 15 घंटे लग सकते हैं। कुछ ट्रेन में 17 से 18 घंटे भी लग सकते हैं। वहीं अगर आप वंदे भारत ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो आपको केवल 8 से 9 घंटे का समय लेगा। इसके अलावा समय-समय पर सरकार द्वारा त्योहारों पर कई स्पेशल ट्रेन चलाई जाती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited