Aadhar Making in Varanasi Hospital: वाराणसी में अब बच्चों का आधार कार्ड अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों पर बनेगा
Varanasi Child Aadhar Centre: वाराणसी के लोगों को नए साल में बड़ी सौगात मिली है। अब जन्म के साथ ही बच्चों का आधार कार्ड बन जाएगा। वो भी उसी अस्पताल में, जहां बच्चा का जन्म होगा। इसके लिए जिले में 11 केंद्र चयनित किए गए हैं। यहां सरकार द्वारा तय शुल्क देकर लोग अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवा सकेंगे। माता-पिता के आधार कार्ड मे ंजो मोबाइल नंबर पंजीकृत है, वही नंबर बच्चे के आधार कार्ड में देना है।
अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों पर बनेगा बच्चों का आधार कार्ड
- बच्चे के जन्म के बाद अस्पताल में ही बनेगा आधार कार्ड
- 11 जगहों पर शुरू हुई आधारबद्ध जन्म पंजीकरण प्रक्रिया
- निशुल्क बनेगा बच्चों का आधार कार्ड
Varanasi News: अब जिले के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाएगा। जन्म के साथ ही बच्चे का आधार कार्ड बन जाएगा। इस काम के लिए आधारबद्ध जन्म पंजीकरण प्रक्रिया 11 जगहों पर शुरू की गई है। इन जगहों पर लोग आधार कार्ड बनवा सकेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी का कहना है कि हरियाणा में लागू आधारबद्ध जन्म पंजीकरण की प्रक्रिया वाराणसी समेत 56 आकांक्षीय जिले में शुरू हुई है।
सीएमओ का कहना है कि बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल, मुख्यमंत्री द्वारा गोद ली गई सीएचसी हाथी बाजार समेत जिला महिला चिकित्सालय, एलबीएस चिकित्सालय रामनगर, सीएचसी चोलापुर, सीएचसी अराजीलाइन, सीएचसी मिसिरपुर काशी विद्यापीठ, पीएचसी सेवापुरी, पीएचसी चिरईगांव, पीएचसी पिंडरा, पीएचसी बड़ागांव में जन्म लेने बच्चों का निशुल्क आधार कार्ड बनेगा।
770 बच्चों का हुआ है आधारबद्ध जन्म पंजीकरणजिले में अभी आधारबद्ध जन्म पंजीकरण 770 बच्चों का हुआ है। बता दें मां या पिता के आधार के माध्यम से बच्चे का आधारबद्ध जन्म पंजीकरण बनाया जाएगा। इसके लिए मां या पिता के आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर रहेगा, उसमें वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के माध्यम से आधारबद्ध जन्म पंजीकरण आसानी से निकाला जाएगा। मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं रहने पर उसे लिंक कराने के लिए 50 रुपए सरकारी शुल्क देना पड़ेगा। आधारबद्ध जन्म पंजीकरण के लिए मां और पिता को अपना आधार एवं नवजात का जन्म प्रमाण-पत्र साथ लेकर आना होगा।
शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों का बनेगा आधार कार्डसरकार के नियम के मुताबिक शून्य से पांच साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा सकता है। इसके लिए बच्चे का ऑनलाइन जन्म प्रमाण-पत्र होना अनिवार्य है। इसको लेकर सभी आधार केंद्रों को भी निर्देश जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि अब शिक्षण संस्थानों एवं योजनाओं में बच्चों का भी आधार कार्ड मांगा जा रहा है, जिसको देखते हुए सरकार जन्म के समय ही बच्चों का आधार कार्ड बनवाने पर जोर दे रही है। अब वाराणसी में इस पहल से हजारों माता-पिता लाभान्वित होंगे। उन्हें आधार केंद्रों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अभी आधार केंद्रों पर बच्चे को लेकर जाने एवं आधार बनवाने में कई तरह की परेशानी उठानी पड़ रही थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान तैनात होंगे 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवक
दिल्ली विधानसभा चुनाव के गजब रंग! जब प्रचार के दौरान केजरीवाल खाने लगे 'वेज मोमो'
बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा में पलटी नाव; तीन की मौत, कई लापता
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited