सड़क पर ट्रैफिक को कहिए बाय और हवा में कीजिए सफर, काशी में रोपवे सेवा शुरू होने की डेट आई सामने!

वाराणसी के लोगों को अब ट्रैफिक की समस्या नहीं झेलनी होगी, क्योंकि यहां जल्द ही रोपवे सेवा की शुरुआत होने जा रही है। इसका काम जोर शोर से चल रहा है। सेवा शुरू होने की डेट भी सामने आई है।

सांकेतिक फोटो।

Ropeway Service in Varanasi: महादेव की नगरी वाराणसी को जल्द ही एक नई सौगात मिलने वाली है। जल्द ही लोग हवा में सफर कर सकेंगे। यानी कि सड़क पर भले ही ट्रैफिक हो, लेकिन अब उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि वाराणसी में जल्द ही रोपवे सेवा शुरू होने वाली है। उम्मीद जताई जा रही है कि देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोप-वे देव दीपावली से काशी में शुरू हो सकती है।

काशीवासियों को नई सौगात

बता दें कि पहले सेक्शन वाराणसी जंक्शन कैंट रेलवे स्टेशन से रथयात्रा तक की सुगम यात्रा काशीवासी कम समय में कर सकेंगे। सिटी रोपवे के संचालन से वाराणसी में यातायात की समस्या से निजात मिलेगी। रोपवे के निर्माण के लिए स्विटज़रलैंड से आये उपकरण इंस्टॉल किया जाना शुरू हो गए हैं। 807 करोड़ रुपये की लागत से वाराणसी में रोपवे का निर्माण हो रहा है। यह काम स्विट्जरलैंड आधारित कंपनी बर्थोलेट कर रही है। देव दीपावली में पर्यटक जब वाराणसी आएंगे तो रोपवे से यात्रा कर सकेंगे।

जल्द ही होगा रोपवे का ट्रायल रन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना को सीएम योगी आदित्यनाथ तेजी से ज़मीन पर उतार रहे हैं, जिससे वाराणसी में ट्रैफिक की समस्या से काफी राहत मिलेगी। रोपवे के संचालन के लिए स्टेशन और टावर इंस्टॉल करने का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही रोपवे का ट्रायल रन होगा। उसके बाद पर्यटक यात्रा कर सकेंगे।
End Of Feed