आज से काशी-तमिल संगमम 3.0 की शुरुआत, उद्घाटन के लिए वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, हेलीकॉप्टर से लिया भीड़ का जायजा

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज बनारस के दौरे पर हैं। यहां वे काशी-तमिल संगमम 3.0 का उद्घाटन करेंगे। इसके पहले उन्होंने हवाई सर्वेक्षण कर वाराणसी के घाटों पर हो रही महाकुंभ की भीड़ और यातायात व्यवस्था का भी जायजा लिया।

Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी के दौरे पर हैं। उन्होंने महाकुंभ के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए हो रही भीड़ का हेलीकॉप्टर द्वारा जायजा लिया है। इस दौरान वह काशी तमिल संगमम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री वाराणसी में काशी-तमिल संगमम (केटीएस) 3.0 का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए वह नमो घाट पहुंचे। इस दौरान बाहर से आए डेलिगेशन के लोगों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई है। इसके पहले उन्होंने हवाई सर्वेक्षण कर काशी की भीड़ का भी जायजा लिया। उन्होंने अस्सी से नमो घाट तक घाटों पर महाकुंभ की भीड़ और यातायात व्यवस्था को देखा।

महाकुंभ के कारण काशी में भी उमड़ रही भीड़

दरअसल, महाकुंभ के अवसर पर वाराणसी में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस कारण गलियों में जाम के हालात बन रहे हैं। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से शहर के प्रमुख क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया। उनके दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना हैं और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं।

24 फरवरी तक काशी तमिल संगमम का आयोजन

ज्ञात हो कि 24 फरवरी तक वाराणसी में काशी तमिल संगमम का आयोजन हो रहा है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा विभिन्न मंत्रालयों और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से आयोजित इस प्रतिष्ठित सांस्कृतिक पहल का उद्देश्य तमिलनाडु और काशी के बीच प्राचीन सभ्यतागत संबंध का उत्सव मनाना और उसे मजबूत करना है।

महाकुंभ और राम मंदिर जाने का मौका

केटीएस दोनों क्षेत्रों के विद्वानों, विद्यार्थियों, दार्शनिकों, व्यापारियों, कारीगरों, कलाकारों और जीवन के अन्य क्षेत्रों के लोगों को एक साथ आने, अपने ज्ञान, संस्कृति और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और एक-दूसरे के अनुभव से सीखने का अवसर प्रदान करना चाहता है। इस बार यह आयोजन और खास है क्योंकि पहली बार, प्रतिभागियों को प्रयागराज में महाकुंभ देखने और अयोध्या के राम मंदिर का दौरा करने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें - मध्य प्रदेश में 19 धार्मिक स्थलों पर बंद होंगी शराब दुकानें, 1 अप्रैल से लागू होंगे नियम, अधिसूचना जारी

प्रयागराज महाकुंभ के बाद काशी में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार भीड़ बढ़ने के कारण यातायात की समस्या बढ़ रही है। वाराणसी से प्रयागराज जाने वाला रास्ता हो या फिर पूर्वांचल के अलग-अलग हिस्सों को प्रयागराज से कनेक्ट करने वाली रिंग रोड, हर तरफ लोग ही लोग नजर आ रहे हैं। काशी रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है।

(इनपुट - IANS)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited