Ganga Vilas Cruise: लग्जरी क्रूज गंगा विलास पहुंचा वाराणसी, CM Yogi ने ट्वीट कर दी बड़ी जानकारी

Ganga Vilas Cruise: लग्जरी क्रूज गंगा विलास विश्‍व के सबसे लंबे सफर पर जाने के लिए वाराणसी पहुंच गया है। इसे अभी राजघाट से पहले रौना गांव के पास रोक गया है। यह 12 जनवरी की रात रविदास घाट पहुंचेगा और 13 जनवरी को पीएम मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर 3,200 किमी के सफर पर रवाना करेंगे।

वाराणसी में पहुंचा गंगा विलास क्रूज

मुख्य बातें
  • लग्जरी क्रूज गंगा विलास पहुंचा वाराणसी
  • सीएम योगी ने बताया-पीएम दिखाएंगे क्रूज को हरी झंडी
  • 51 दिन के सफर में 27 नदियों से होकर गुजरेगा यह क्रूज


Ganga Vilas Cruise: लग्जरी क्रूज गंगा विलास पर्यटकों को लेकर विश्‍व के सबसे लंबे सफर पर जाने के लिए तैयार है। यह क्रूज 22 दिसंबर को कोलकाता से चला था और मंगलवार को वाराणसी पहुंच गया। इस क्रूज को राजघाट से करीब आठ किलोमीटर पहले रौना गांव के पास ही रोक दिया गया है। यहां से यह 12 जनवरी की रात रविदास घाट पहुंचेगा। जहां पर उसका भव्य स्वागत किया जाएगा। बता दें कि, इस क्रूज को बीते शनिवार को ही वाराणसी पहुंचना था, लेकिन मौसम में खराबी और धुंध के कारण इसे वाराणसी तक पहुंचने में देरी हुई। इस बीच यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार को एक ट्वीट कर बड़ी जानकारी दी है।

संबंधित खबरें

आज सुबह सीएम योगी के ट्वीट कर बताया कि, इस क्रूज को पीएम नरेंद्र मोदी ही हरी झंडी दिखाकर 3,200 किमी के सफर पर रवाना करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 13 जनवरी को दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज 'गंगा विलास' को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 'नए भारत' की गति, शक्ति और सामर्थ्य की प्रतीक यह रिवर क्रूज-यात्रा 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' में एकात्मता के नए अध्याय जोड़ेगी। इस ट्वीट के साथ सीएम ने वाराणसी की महत्ता, गंगा विलास की भव्यता को दिखाने और पीएम मोदी के संदेश वाले एक वीडियो भी शेयर किया है।

संबंधित खबरें

51 दिवसीय सफर में 50 लोकप्रिय पर्यटन स्थलों का भ्रमण

संबंधित खबरें
End Of Feed