ज्ञानवापी मामला: ASI को सर्वे के लिए फिर मिला 4 सप्ताह का समय, कोर्ट ने दी बड़ी हिदायत

वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर के सर्वे की अवधि बढ़ाने के मामले पर कोर्ट ने एएसआई को 4 हफ्ते का और समय दिया है। जिला जज नेसशर्त आदेश दिया है कि इसके बाद फिर अवधि नहीं बढ़ाई जाएगी।

ज्ञानवापी मामला में ASI को सर्वे के लिए फिर मिला 4 सप्ताह का समय

वाराणसी: चर्चित ज्ञानवापी परिसर के सर्वे की अवधि बढ़ाने के मामले पर कोर्ट ने एएसआई को 4 हफ्ते का समय दिया है। जिला जज ने

सशर्त आदेश दिया है कि इसके बाद फिर अवधि नहीं बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ज्ञानवापी के अन्य सभी मामलों की सुनवाई 12 अक्तूबर को की जाएगी। खराब मौसम का हवाला देते हुए एएसआई टीम ने सर्वे को आगे बढ़ाने की मोहलत मांगी थी। व्यास जी के तह खाने के संबंध में दाखिल ट्रांसफर आवेदन पर गुरुवार की शाम तक आदेश आएगा।

ASI ने दूसरी मांगी सर्वे की तारीख बढ़ाने की मोहलत

End Of Feed