Covid Update Varanasi : अब घर बैठे आपको मिलेगी डॉक्टर की सलाह, कोरोना को लेकर टेलीमेडिसिन सेवा फिर शुरू

Varanasi Covid Rescue Efforts: दुनिया भर में कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। इससे भारत में सतर्कता बढ़ा दी गई है। केंद्र सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी एक बार फिर से कोविड से जुड़े सभी विभाग और केंद्र सक्रिय हो रहे हैं। वाराणसी कोविड सेंटर को सक्रिय कर दिया गया है, ताकि लोगों को घर बैठे उचित चिकित्सकीय सलाह मिलती रहे।

varanasi covid command centre

वाराणसी का कोविड कमांड सेंटर, जिसे फिर से एक्टिव किया गया है।

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • वाराणसी में भी एक बार फिर से कोविड से जुड़े सभी विभाग और केंद्र सक्रिय
  • काशी एकीकृत कोविड कमांड सेंटर को दोबारा चालू किया गया
  • टेलीमेडिसिन सेवा शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक जारी रहेगी

Varanasi Covid Protocol: कोरोना के नए वेरिएंट का वाराणसी में संक्रमण फैलने से रोकने एवं बचाव कार्यों को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। कोरोना मरीजों को समुचित इलाज एवं सलाह देने के लिए फिर से कोविड कमांड सेंटर को चालू कर दिया गया है। इसके साथ ही संध्याकालीन टेली मेडिसिन सेवा के लिए डॉक्टरों की टीम बनाई गई है। इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी का कहना है कि चीन समेत कई देशों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में वाराणसी स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन कदम उठाए हैं। इसके तहत मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और डीएम एस राजलिंग के निर्देश पर काशी एकीकृत कोविड कमांड सेंटर को दोबारा चालू किया गया है।

जिले के लोग 0542-2720005 पर कॉल करके कोविड से संबंधित जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके अलावा श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय (एसएसपीजी) के मोबाइल नंबर- 7460850285, पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय के नंबर- 9790417847, लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर के नंबर-9628171629, आईएमएस बीएचयू के नंबर-0542-2368029 पर कॉल करके जानकारी पा सकते हैं।

घर बैठे चिकित्सकीय परामर्श के लिए इन नंबरों पर कॉल करेंमुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) का कहना है कि टेलीमेडिसिन सेवा शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक जारी रहेगी। कोविड के लक्षण मिलने पर कोई भी शख्स अपने घर या प्रतिष्ठान में बैठे डॉक्टरों के नंबरों पर कॉल कर चिकित्सकीय सलाह ले सकता है। सीएमओ ने यह भी कहा कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक बचाव कार्य किए जा रहे हैं। टीकाकरण की मॉनिटरिंग चल रही है। बता दें जिले में पहली डोज 3523036 लोगों ने लगवाई है। दूसरी डोज 3335370 और बूस्टर डोज 875050 लोगों ने लगवाई है।

डॉक्टर के नाम- यूपीएचसी- नंबर

डॉ. एके पाठक, पांडेयपुर - 9415386669

डॉ. शुभम प्रकाश, माधोपुर - 930536822

डॉ. आकाश गुप्ता, सदर बाजार - 8887512605

डॉ. शाश्वत सिंह, अशफाक नगर - 9557869471

डॉ. प्रेम शंकर पांडेय, लल्लापुरा - 9839554297

डॉ. राहुल झुनझुनवाला, अर्दली बाजार - 8005345181

डॉ. ऋषभ शुक्ला, बजरडीहा - 8382005555

डॉ. रोहित सिंह, बेनिया - 9568248436

डॉ. सचिन लाल, जैतपुरा - 9651806854

डॉ. शिवांसु पांडेय, कैंटोनमेंट - 9198128097

डॉ. शोमेंद्र सिंह, मदनपुरा - 8299183462

डॉ. अरुण शंकर पांडेय, आनंदमयी हॉस्पिटल - 9415225759

डॉ. शिवम शेखर, चौकाघाट - 9140114887

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    Times Now Digital author

    Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited