वाराणसी में गंगा घाटों पर संकट, दरक रही हैं सीढ़ियां, जोशीमठ की तरह खोखले हो रहे काशी के घाट

वाराणसी के गंगा घाटों पर संकट के बादल छा गए हैं। घाटों की सीढियां दरक रही हैं। जोशीमठ की तरह काशी के घाट खोखले होते जा रहे हैं। Times now नवभारत की टीम ने आधा दर्जन से अधिक घाटों का जायजा लिया।

Crisis on Varanasi Ganga Ghats

काशी के घाटों पर संकट के बादल

वाराणसी के प्रसिद्ध गंगा घाटों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। जोशीमठ की तरह काशी के घाट खोखले होते जा रहे हैं। घाट की सीढियां दरक रही है। खतरा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। और इन सबके बीच स्थानीय लोगों की सांसें थमी है। घाटों पर आई इस आफत के पीछे की वजह जानने के लिए Times now नवभारत की टीम ने आधा दर्जन से अधिक घाटों का जायजा लिया।

धर्मनगरी काशी अपने इन चमचमाते घाटों पर इठलाती है। इतराती है। इन घाटों की खूबसूरती का दीदार करने के लिए देश ही नहीं बल्की पूरी दुनिया के अलग अलग कोने- कोने से लोग आते हैं। लेकिन अब काशी की इस पहचान पर संकट के बादल मंडरा रहे है। घाटों पर आई इस आफत की वजह है गंगा का प्राकृतिक परिर्वतन। घाट के पश्चिमी छोर पर गंगा के बढ़ते दबाव के चलते घाट खोखले होते जा रहे हैं। इसका प्रमाण भदैनी घाट की ये तस्वीरें है। घाट के नीचे बनी सीढ़ियां धीरे धीरे खोखली हो चुकी है।

गंगा का पानी सीढियों के नीचे लगता रिसता जा रहा है, जिसकी वजह से पूरे घाट पर ही खतरा मंडराने लगा है। घाटों पर जगह-जगह उभरी दरारें खतरे की आहट को बखूबी बयां कर रही है। इस बात की तस्दीक यहां के स्थानीय लोग भी कर रहे हैं। Times now नवभारत की पड़ताल में सिर्फ भदैनी घाट ही नहीं बल्कि आगे के कुछ और घाटों पर भी खतरे की घंटी बजाती तस्वीरें सामने आई। चेतसिंह किला घाट पर तो घाट का पूरा हिस्सा ही जमीन में धंसा दिखा। यही नहीं किले और घाट से जुड़ी इमारतों में भी दरारें दिखी।

फिलहाल वाराणसी के अस्सी घाट के पास भदैनी घाट, चेतसिंह घाट, हनुमान घाट के अलावा सिंधिया, पंचगंगा और राजघाट के नीचे कटान से खतरनाक गहराई साफ दिख रही है। प्रभुघाट, चौकी घाट, मानमंदिर, मणिकर्णिका और पंचगंगा घाटों पर सीढ़ियों एवं प्लेटफार्म के एक हिस्से में धंसाव भी शुरू हो गया है। इस धंसाव के पीछे का सच जानने के लिए हमारी टीम ने BHU के वैज्ञानिकों से बात की तो हैरान करने वाली वजह सामने आई।

प्रोफेसर बीडी त्रिपाठी के अनुसार गंगा के पूर्वी छोर पर सालों से बालू खनन नहीं हो रहा है। पूर्वी छोर पर बालू जमा होने से पश्चिमी छोर पर गंगा का प्रवाह तेज हो गया है, जिससे घाटों का कटान शुरू हो गया है।इस प्रवाह को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन ने घाटों पर बड़े बड़े बोल्डर बोल्डर बिछाए जा रहे हैं लेकिन ये प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। जहां बोल्डर बिछाए गए हैं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited