वाराणसी में स्कूल बस की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान की मौत
लालपुर पांडेयपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पंकज कुमार ने बताया कि वाराणसी के पांडेयपुर थाना क्षेत्र के पहाड़िया मंडी स्थित 95 बटालियन सीआरपीएफ शिविर में जवान वंशराज सिंह (45) तैनात थे। कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह सिंह को गेट पर रक्षक के रूप में तैनात किया गया था।

वाराणसी में सीआरपीएफ जवान की मौत
वाराणसी पुलिस आयुक्तालय के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को स्कूल बस की चपेट में आने से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। लालपुर पांडेयपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पंकज कुमार ने बताया कि वाराणसी के पांडेयपुर थाना क्षेत्र के पहाड़िया मंडी स्थित 95 बटालियन सीआरपीएफ शिविर में जवान वंशराज सिंह (45) तैनात थे।
कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह सिंह को गेट पर रक्षक के रूप में तैनात किया गया था। इस बीच, परिसर के बच्चों को लेकर जा रही बटालियन की स्कूल बस अनियंत्रित होकर गेट पर तैनात वंशराज सिंह को रौंदते हुए खंभे से जा टकराई। एसएचओ ने बताया कि मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने गंभीर रूप से घायल सिंह को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पांडेयपुर की पुलिस के साथ सारनाथ के सहायक पुलिस आयुक्त भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जवान गाजीपुर जिले के बल्लीपुर बिरनो का निवासी था। सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि जांच बोर्ड का गठन कर घटना की जांच की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आज का मौसम, 27 April 2025 IMD Weather Forecast LIVE: बिहार में जमकर बरसेंगे बादल, यूपी-दिल्ली भी लेंगे राहत की सांस

बिहार में 27 अप्रैल की मियाद से पहले ही लौटे अल्पकालिक वीजा पर आए सभी पाकिस्तानी

यूपी डीजीपी ने पहलगाम हमले के बाद UP-नेपाल बॉर्डर और टोल प्लाजा पर जांच बढ़ाने का निर्देश किया जारी

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे का शुरू हो गया काम, 6 घंटे कम होगा सफर का समय

गंगा एक्सप्रेसवे ने 80% फीसदी पूरा किया सफर, तेजी से चल रहा काम; जल्द रफ्तार भरेंगी गाड़ियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited