Dev Deepawali 2023: वाराणसी में होटल से लेकर गेस्ट हाउस तक सब फुल, पर्व से पहले कुछ ऐसी हैं तैयारियां

Dev Deepawali 2023: वाराणसी के होटल एसोसिएशन के मुताबिक, शहर के सभी होटलों में कमरों की बुकिंग दो दिनों के लिए है। माना जा रहा है कि, पर्यटन के लिहाज से वाराणसी में देव दीपावली इस बार बहुत ही बेहतर साबित हो सकती है।


वाराणसी समाचार। (सांकेतिक फोटो)

Dev Deepawali 2023: देव दीपावली का पर्व इस बार 26 नवंबर को मनाया जाएगा और 27 को पूर्णिमा का व्रत और स्नान किया जाएगा। हालांकि दोनों तिथियों को लेकर लोगों में काफी ज्‍यादा कन्‍फ्यूजन है। अगर आप भी इस दीपावली पर काशी जाने का प्‍लान बना रहे हैं तो इस खबर को पूरा जरूर पढ़ लीजिएगा। दरअसल, इस बार वाराणसी में काफी ज्‍यादा होटल पहले से ही बुक हैं। सभी 4 स्‍टार और 5 स्‍टार होटलों सभी कमरे बुक हो चुके हैं। इतना ही नहीं शहर के सभी गेस्ट हाउस, रिसॉर्ट्स, पीजी और होम स्टे तक की लोगों ने एडवांस बुकिंग करा ली है। बता दें कि, 26 और 27 नवंबर की तारीख में कन्‍फ्यूजन को लेकर वाराणसी के 1300 से अधिक होटल और 400 से अधिक पीजी व होम स्टे दो दिन के लिए बुक हैं।

हर सेक्टर में बढ़ेगा कारोबार

वाराणसी के होटल एसोसिएशन के मुताबिक, शहर के सभी होटलों में कमरों की बुकिंग दो दिनों के लिए है। माना जा रहा है कि, पर्यटन के लिहाज से वाराणसी में देव दीपावली इस बार बहुत ही बेहतर साबित हो सकती है और हर सेक्टर कारोबार बढ़ने की भी उम्‍मीद है। टूरिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राहुल मेहता की मानें तो शहर के सभी फोर और फाइव स्‍टार होटलों में 80-90 फीसद बुकिंग हो चुकी है। बहुत से होटल टूरिट्स को आगमन से प्रस्थान तक का पैकेज भी दे रहे हैं।

फायर ब्रिगेड के पुख्‍ता इंतजाम

देव दीपावली पर लाखों श्रद्धालुओं की संभावित उम्‍मीद के चलते शहर के सभी घाटों पर फायर ब्रिगेड के पुख्‍ता इंताजम किए गए हैं। तकरीबन हर घाट को दीपों से सजाया गया है।इस दौरान सुरक्षा के लिए भी काफी ज्‍यादा इंतजाम किए गए हैं। बताया गया है कि, 11 स्थानों पर फायर ब्रिगेड के जवान मौजूद रहेंगे।

End Of Feed