मां विंध्यवासिनी धाम में लगेगा 76 किलो का चांदी का दरवाजा, बिहार से आए श्रद्धालु ने दिया दान

Mirzapur Vindhyavasini Dham: बिहार के औरंगाबाद से एक श्रद्धालु ने मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी धाम में चांदी का दरवाजा अर्पित किया। इस दरवाजे को धाम से निकलने वाले निकास द्वार पर लगाया गया।यह दरवाजा वाराणसी में खास कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है। जिसका वजह 76.800 किलो बताया जा रहा है।

चांदी का दरवाजा

Mirzapur Vindhyavasini Dham: मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी धाम के निकास द्वार पर आज चांदी का दरवाजा लगाया गया। बिहार के एक श्रद्धालु ने माता विंध्यवासिनी धाम में चांदी का दरवाजा अर्पित किया है। इस चांदी के दरवाजे का वजन करीब 76 किलो 800 ग्राम का है। जिसे विशेष कारीगरों द्वारा तैयार किया जाएगा। आदिशक्ति माता विंध्यवासिनी धाम में प्रवेश के लिए गणेश द्वार को भक्त के द्वारा पहले से ही चांदी का लगाया जा चुका है। अब आंगन में निकलने वाले निकास द्वार को भी भक्त द्वारा चांदी का लगा दिया गया है।

वाराणसी में बना चांदी का दरवाजा

तीर्थ पुरोहित सूर्य प्रसाद मिश्रा ने बताया कि बिहार में औरंगाबाद के निवासी रविन्द्र कुमार सिंह पिछले कई सालों से अपने परिवार के साथ यहां दर्शन पूजन के लिए आते रहे हैं। उनके मन में मां विंध्यवासिनी के चरणों में चांदी का दरवाजा अर्पित करने की इच्छा जगी। जिसके बाद उन्होंने गुरुवार को यह चांदी का गेट मां के चरणों में समर्पित किया। यह खास दरवाजा बनारस से बनकर आया है।

End Of Feed