मां विंध्यवासिनी धाम में लगेगा 76 किलो का चांदी का दरवाजा, बिहार से आए श्रद्धालु ने दिया दान
Mirzapur Vindhyavasini Dham: बिहार के औरंगाबाद से एक श्रद्धालु ने मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी धाम में चांदी का दरवाजा अर्पित किया। इस दरवाजे को धाम से निकलने वाले निकास द्वार पर लगाया गया।यह दरवाजा वाराणसी में खास कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है। जिसका वजह 76.800 किलो बताया जा रहा है।
चांदी का दरवाजा
Mirzapur Vindhyavasini Dham: मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी धाम के निकास द्वार पर आज चांदी का दरवाजा लगाया गया। बिहार के एक श्रद्धालु ने माता विंध्यवासिनी धाम में चांदी का दरवाजा अर्पित किया है। इस चांदी के दरवाजे का वजन करीब 76 किलो 800 ग्राम का है। जिसे विशेष कारीगरों द्वारा तैयार किया जाएगा। आदिशक्ति माता विंध्यवासिनी धाम में प्रवेश के लिए गणेश द्वार को भक्त के द्वारा पहले से ही चांदी का लगाया जा चुका है। अब आंगन में निकलने वाले निकास द्वार को भी भक्त द्वारा चांदी का लगा दिया गया है।
वाराणसी में बना चांदी का दरवाजा
तीर्थ पुरोहित सूर्य प्रसाद मिश्रा ने बताया कि बिहार में औरंगाबाद के निवासी रविन्द्र कुमार सिंह पिछले कई सालों से अपने परिवार के साथ यहां दर्शन पूजन के लिए आते रहे हैं। उनके मन में मां विंध्यवासिनी के चरणों में चांदी का दरवाजा अर्पित करने की इच्छा जगी। जिसके बाद उन्होंने गुरुवार को यह चांदी का गेट मां के चरणों में समर्पित किया। यह खास दरवाजा बनारस से बनकर आया है।
माता के धाम में इस चांदी के गेट को लगवाने के लिए पंडा समाज की कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ। साथ ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, एडीएम वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल और नगर मजिस्ट्रे से भी गेट लगाने की अनुमति ली गई। जिसके बाद यह कार्य शुरू किया गया। इस दौरान यहां पंडा समाज अध्यक्ष, सूर्य प्रसाद मिश्रा, दीपक मिश्रा, मंत्री भानु पाठक, निर्भय मिश्रा और मंदिर सुरक्षा प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा समेत कई लोग भी मौजूद रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited