विंध्याचल में तीर्थ पुरोहित को धाम प्रभारी ने मारा थप्पड़, गुस्साए पंडा समाज ने दुकानों को कराया बंद, ये है मामला

विंध्याचल धाम में तीर्थ पुरोहित को थप्पड़ मारे जाने का मामला तुल पकड़ लिया। गुस्साए श्रीविंध्य पंडा समाज ने नारेबाजी करते हुए धाम की दुकानों को बंद करा दिया गया। दोषी धाम प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

विंध्याचल धाम में तीर्थ पुरोहित को थप्पड़ मारने पर बवाल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मिर्जापुर: विंध्याचल धाम में तीर्थ पुरोहित को थप्पड़ मारे जाने से आक्रोशित श्रीविंध्य पंडा समाज ने इसका विरोध किया। विरोध के चलते धाम की तमाम दुकानें बंद कर दी गई। लोगों ने धाम प्रभारी सीपी पांडेय के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपने आक्रोश का इजहार किया। नगर विधायक के ढुलमूल आचरण को देख पंडा समाज ने नगर विधायक मुर्दाबाद का भी नारा लगाया। क्षेत्र के सभासद ने न्यायोचित कार्रवाई न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

संबंधित खबरें

विंध्याचल धाम में आम दिनों की तरह भक्तों की भीड़ लगी थी। इसी बीच एक युवा तीर्थ पुरोहित अपने यजमान को लेकर धाम में पहुंचे थे। इस दौरान वह महिलाओं को हटाने में लग गया। इस पर पहुंचे धाम प्रभारी ने उसे थप्पड़ मार कर महिलाओं को टच करने से मना किया। यह बात कुछ लोगों को नागवार लगी। लिहाजा मामला तूल पकड़ लिया। इसको लेकर पंडा समाज के लोग लामबंद हो गए। नारेबाजी करते हुए धाम की दुकानों को बंद करा दिया गया। क्षेत्रीय सभासद ने दोषी धाम प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। धाम में पहुंचे सीओ सिटी ने 30 अक्टूबर के बाद जांच करते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया।

संबंधित खबरें

श्रीविंध्य पंडा समाज के प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के खिलाफ भी समाज के लोगों ने नारेबाजी कर अपने आक्रोश का इजहार किया। सभासद ने कहा कि 30 अक्टूबर के बाद अगर धाम प्रभारी को नहीं हटाया जाता तो पंडा समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। (अश्वनी उपाध्याय की रिपोर्ट)

संबंधित खबरें
End Of Feed