Varanasi: डीजल से चलने वाली मोटरबोट CNG में बदलेगी, नियम न मानने पर हो जाएगी जब्त
CNG Boat in Varanasi: वाराणसी में स्वच्छ गंगा-निर्मल गंगा के लिए एक और बड़ी पहल की गई है। गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अब मोटरबोट को डीजल से संचालित नहीं किया जाएगा। इसको लेकर सभी नाविकों को हिदायत भी दे दी गई है। नाविकों को कहा गया है कि इस आदेश का पालन न करने पर बोट जब्त कर ली जाएगी।
वाराणसी में गंगा नदी में खड़ी बोट (फाइल फोटो)
- नगर निगम कैंप लगवाकर डीजल से सीएनजी में कंवर्ट करवाएगा नाव
- निगम के अनुज्ञप्ति अधिकारी ने नाविकों के साथ बैठकर दिए निर्देश
- गंगा नदी में एक सीएनजी स्टेशन है चालू
इस बैठक में अनुज्ञप्ति अधिकारी ने कहा है कि अब गंगा में सीएनजी बोट को भी चलाया जाना है। इस आदेश में किसी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीजल से संचालित होने वाली मोटरबोट से गंगा नदी एवं उसके तटवर्ती इलाकों में लोगों को काफी परेशानी होती है।
कैंप लगाकर सीएनजी में बोट कराई जाएगी कंवर्टअधिकारी ने कहा कि, जिन नाविकों ने अब तक अपनी मोटरबोट को सीएनजी में कंवर्ट नहीं करवाया है, वह इस काम को सबसे पहले करा लें। छोटी या बड़ी सभी तरह की बोट के लिए यह अनिवार्य है। आगे कहा कि नगर निगम के स्तर पर कैंप लगवाकर भी डीजल मोटरबोट को सीएनजी में कंवर्ट करवाया जाएगा। अधिकारी ने नाविकों से नावों की तत्काल नगर निगम में रजिस्ट्रेशन एवं नवीनीकरण करवा लेने की भी अपील की।
नदी में हैं एक सीएनजी स्टेशन चालू, दूसरे का चल रहा निर्माणवाराणसी में गंगा नदी में दो फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन होंगे। पहला सीएनजी स्टेशन खिड़किया घाट पर चालू है। जबकि दूसरे का निर्माण रविदास घाट पर चल रहा है। रविदास घाट पर बन रहा सीएनजी स्टेशन इस साल पूरा कर लिया जाएगा। इसकी हर दिन की क्षमता 10-12 हजार किलोग्राम सीएनजी उपलब्ध कराने की रहेगी। हर दिन 250 नावों को सीएनजी उपलब्ध करा सकेगा। बता दें खिड़कियां घाट के सीएनजी स्टेशन से हर दिन 500 नावों में सीएनजी भरा जा रहा है।
डीजल मोटरबोट से निकल रहा खतरनाक धुआंगंगा में चल रही डीजल मोटरबोट से खतरनाक धुआं निकलता है। इससे नदी किनारे बसे लोगों के अलावा जलीय जीवों को भारी नुकसान पहुंच रहा है। नदी में अवैध और वैध मिलाकर करीब 1700 से अधिक नावें चल रहीं हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल से होगा संदीप दीक्षित का मुकाबला! कांग्रेस नेता बोले-AAP नेता के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं
Punjab-Haryana Cold Wave: हरियाणा-पंजाब में ठंड ने मचाई हाय तौबा, तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस; सर्द रातें जीना करेंगी हराम
Delhi-NCR Cold: दिल्ली-NCR में सर्दी का कहर, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड! शीतलहर हालत करेगी खराब
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन और गौहाटी विश्वविद्यालय में बम ब्लास्ट की धमकी, ईमेल में दहशतगर्दों ने लिखी ये बात
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited