Varanasi: डीजल से चलने वाली मोटरबोट CNG में बदलेगी, नियम न मानने पर हो जाएगी जब्त

CNG Boat in Varanasi: वाराणसी में स्वच्छ गंगा-निर्मल गंगा के लिए एक और बड़ी पहल की गई है। गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अब मोटरबोट को डीजल से संचालित नहीं किया जाएगा। इसको लेकर सभी नाविकों को हिदायत भी दे दी गई है। नाविकों को कहा गया है कि इस आदेश का पालन न करने पर बोट जब्त कर ली जाएगी।

वाराणसी में गंगा नदी में खड़ी बोट (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • नगर निगम कैंप लगवाकर डीजल से सीएनजी में कंवर्ट करवाएगा नाव
  • निगम के अनुज्ञप्ति अधिकारी ने नाविकों के साथ बैठकर दिए निर्देश
  • गंगा नदी में एक सीएनजी स्टेशन है चालू

Varanasi Municipal Corporation: वाराणसी नगर निगम ने गंगा नदी में डीजल मोटरबोट के संचालन पर सख्त रुख अख्तियार किया है। नगर निगम ने तय किया है कि नदी में डीजल से कोई भी मोटरबाट नहीं चलाई जाएगी। अगर, किसी नाविक द्वारा ऐसा किया जाएगा तो उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा। इतना ही नहीं उसकी नाव भी जब्त कर ली जाएगी। नगर निगम के आयुक्त के आदेश पर निगम के अनुज्ञप्ति अधिकारी अनुपम त्रिपाठी ने शहर के दशाश्वमेध घाट पर जल पुलिस और नाविकों के साथ बैठक की।

संबंधित खबरें

इस बैठक में अनुज्ञप्ति अधिकारी ने कहा है कि अब गंगा में सीएनजी बोट को भी चलाया जाना है। इस आदेश में किसी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीजल से संचालित होने वाली मोटरबोट से गंगा नदी एवं उसके तटवर्ती इलाकों में लोगों को काफी परेशानी होती है।

संबंधित खबरें

कैंप लगाकर सीएनजी में बोट कराई जाएगी कंवर्टअधिकारी ने कहा कि, जिन नाविकों ने अब तक अपनी मोटरबोट को सीएनजी में कंवर्ट नहीं करवाया है, वह इस काम को सबसे पहले करा लें। छोटी या बड़ी सभी तरह की बोट के लिए यह अनिवार्य है। आगे कहा कि नगर निगम के स्तर पर कैंप लगवाकर भी डीजल मोटरबोट को सीएनजी में कंवर्ट करवाया जाएगा। अधिकारी ने नाविकों से नावों की तत्काल नगर निगम में रजिस्ट्रेशन एवं नवीनीकरण करवा लेने की भी अपील की।

संबंधित खबरें
End Of Feed