Varanasi News: वाराणसी से दिल्ली की सीधी उड़ान के लिए हो जाएं तैयार, 15 जनवरी से सेवा शुरू; जानें टाइमिंग

Varanasi News: वाराणसी से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान सेवा 15 जनवरी से शुरू होगी। एयर इंडिया 15 जनवरी से वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट से दिल्ली और वाराणसी के बीच सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है।

वाराणसी से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान सेवा 15 जनवरी से होगी शुरू

Varanasi News: एयर इंडिया 15 जनवरी से वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट सेसे दिल्ली और वाराणसी के बीच सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। इस रूट पर यात्रियों की अच्छी खासी बढ़ती सख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया है। एयरलाइन्स के द्वारा शेड्यूल भी जारी कर दिया गाय है साथ ही टिकट बुकिंग भी प्रारंभ कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार एयर इंडिया (Air India) का विमान एआई 427 दिल्ली एयरपोर्ट से अपराह्न 3:15 बजे उड़ान भरकर 4:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यही विमान एआई 428 बनकर शाम 5:25 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरकर रात 7:00 बजे पहुंचेगी। इस विमान के शुरू होने से वाराणसी से दिल्ली जाने में वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

संबंधित खबरें

एयर इंडिया के स्थानीय प्रबंधक आतिफ इदरीस ने कहा कि एयर इंडिया की वाराणसी दिल्ली सीधी उड़ान दो साल पहले बंद कर दी गई थी। इस रूट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयरलाइन ने 15 जनवरी से दिल्ली और वाराणसी के लिए सीधी उड़ान शुरू करने का फैसला किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed