होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

E buses service from Railway Station in Varanasi: रेलवे स्टेशनों से अब चलेंगी ई-बसें, हर आधे घंटे पर एक रवाना होगी

Varanasi News: वाराणसी में अब स्टेशनों से अपने गंतव्य तक जाने में लोगों को परेशानी नहीं होगी। इसके लिए स्टेशन परिसर से ही ई-बसें चलाई जाएंगी। इसको लेकर औपचारिक सहमति बन गई है। पहले से शहर में चार दर्जन से अधिक बसें परिचालित हो रहीं हैं। अगले महीने और बसें मिलने की संभावना है। एक हफ्ते में रेलवे स्टेशनों से ई-बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा।

E buses service from Railway Station in VaranasiE buses service from Railway Station in VaranasiE buses service from Railway Station in Varanasi

वाराणसी स्टेशन, जहां से चलेंगी ई-बसें

मुख्य बातें
  • ई-बसों के संचालन के लिए रेलवे से परिवहन निगम ने ले ली है सहमति
  • शहर में चलाई जा रहीं 50 ई-बसें
  • मार्च तक और 50 ई-बसें चलाई जाएंगी

E buses will Run in Varanasi: एक हफ्ते के अंदर रेलवे स्टेशन परिसर से ई-बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इसको लेकर रेलवे ने परिवहन निगम से मंजूरी ले ली है। बसों का परिचालन शुरू किए जाने को लेकर कागजी कार्यवाही चल रही है। फिलहाल शहर में 50 ई-बसों का परिचालन किया जा रहा है। मार्च तक और 50 ई-बसें मिल जाएंगी। अभी ई-बसें शहर से 25 किलोमीटर के दायरे में परिचालित हो रहीं हैं। परिवहन निगम के अधिकारी इन ई-बसों को एयरपोर्ट के साथ शहर के पास सभी रेलवे स्टेशनों से परिचालित करने की तैयारी है।

एयरपोर्ट प्रशासन से ई-बसों को चलाने की अनुमति पहले ही मिली थी। रेलवे द्वारा सहमति नहीं बन सकी थी। वैसे, शिवपुर रेलवे स्टेशन, सिटी रेलवे स्टेशन, सारनाथ और बनारस रेलवे स्टेशन से ई-बसों को चलाने की सहमति बन चुकी है। कैंट रेलवे स्टेशन से ई-बसों को चलाने के लिए सहमति बनी है। जिन स्टेशनों से ई-बसों के परिचालन की मंजूरी मिली है, उस रूट की बसों को वहीं से चलाया जाना है।

रोडवेज के बेड़े से हटाई गईं 4 बसें

End Of Feed