Varanasi News:कार और ट्रक में भयंकर भिड़ंत, आठ की मौत, एक मासूम गंभीर घायल

वाराणसी में कार और ट्रक के बीच भयंकर भिड़ंत में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि, एक मासूम गंभीर रूप से घायल है। ये सभी लोग दर्शन के वास्ते पीलीभीत से वाराणसी आए थे।

Eight People Died Collision Truck With Car In Varanasi

वाराणसी में ट्रक और कार की टक्कर में आठ लोगों की मौत

वाराणसी: फूलपुर थाना के करखियाव में बुधवार की सुबह तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक मासूम गंभीर रूप से घायल है. फिलहाल, मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। यहां एक तेज रफ़्तार कार की टक्कर ट्रक से हो गई, जिसमें इतनी मौतें हुई हैं। इस बड़ी घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है।

हादसा फूलपुर थाना के करखियाव में बुधवार की सुबह करीब 5 बजे के आसपास हुआ। बताया जा रहा है कि एक एर्टिगा कार में पीलीभीत का एक परिवार बनारस दर्शन के वास्ते आया था। दर्शन के बाद सभी कार में सवार होकर जौनपुर की ओर जा रहे थे। चश्मदीदों के मुताबिक, कार की रफ्तार काफी तेज थी और वो अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई, जिसमें सवार 8 लोगों की मौत हो गई। कार में सिर्फ़ एक तीन वर्ष का बच्चा बचा है जो घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इनकी हुई मौत

मृतकों में पीलीभीत के थाना पूरनपुर स्थित रुद्रपुर निवासी विपिन यादव के अलावा उनकी मां गंगा यादव शामिल हैं। वहीं,पूरनपुर के धरमगदपुर निवासी राजेंद्र यादव ने भी दम तोड़ दिया। इसके अलावा रुद्रपुर के ही महेंद्र वर्मा और उनकी पत्नी चंद्रकली की भी हादसे मौत हुई है। 2 अन्य मृतकों की शिनाख्त में पुलिस जुटी है।

सीएम योगी ने हादसे पर जताया शोक

इस बड़े हादसे में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख प्रकट किया है। सीएम ने सभी दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने घायल बच्चे के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों निर्देशित किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited