Lahartara to Naria Elevated Road: लहरतारा से नरिया तक बनेगा एलिवेटेड रोड, एयरपोर्ट तक ग्रीन कारिडोर भी बनेगा
Varanasi New Elevated Road: वाराणसी शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए एक और एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। इसके निर्माण को लेकर प्रक्रिया चल रही है। रूट का सर्वे करा लिया गया है। इसके साथ ही रोड निर्माण पर खर्च होने वाली राशि का भी प्राक्कलन तैयार हो गया है। इस एलिवेटेड रोड के चालू होने से आधा दर्जन से अधिक चौराहों पर जाम लगना बंद हो जाएगा।
लहरतारा से नरिया तक ऐसा बनेगा एलिवेटेड रोड (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुख्य बातें
- राजकीय सेतु निगम ने रूट का कर लिया है सर्वे
- दो लेन एलिवेटेड रोड बनाने पर खर्च होंगे 943.50 करोड़ रुपए
- एलिवेटेड रोड चालू होने से मंडुआडीह चौराहा, भिखारीपुर तिराहा, सब्जी मंडी समेत कई चौराहों पर जाम नहीं लगेगा
Lahartara to Naria Elevated Road Construction: जिला प्रशासन ने बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल से वाराणसी एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए राजकीय सेतु निगम ने नरिया तिराहे से लहरतारा चौराहा तक दो लेन एलिवेटेड रोड बनाने की कवायद तेज कर दी है। निगम ने दो लेन एलिवेटेड रोड बनाने के लिए सर्वे करा लिया है। इस एलिवेटेड रोड के निर्माण पर 943.50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सेतु निगम ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में इसका जिक्र भी किया है। गौरतलब है कि मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने सेतु निगम को इसके लिए डीपीआर बनाने का निर्देश दिया था। सेतु निगम ने मंडलायुक्त को डीपीआर सौंपी है।
बता दें इस एलिवेटेड रोड के बन जाने के बाद मंडुआडीह चौराहा, भिखारीपुर तिराहा, सब्जी मंडी समेत अन्य चौराहों पर जाम नहीं लगेगा। फिलहाल ग्रीन कॉरिडोर बनाने में कमिश्नरेट पुलिस को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। लंका से एयरपोर्ट पहुंचने में एक घंटा लगता है। इस एलिवेटेड रोड के चालू होने पर महज 30 मिनट में दूरी तय हो जाएगी।
तीन महीने में बन जाएगी फुलवरिया फोरलेनलहरतारा चौराहे से मंडुआडीह, भिखारीपुर, सुंदरपुर, बीएचयू होकर रवींद्रपुरी कॉलोनी तक लोक निर्माण विभाग फोरलेन सड़क बना रहा है। तीन महीने में लहरतारा-मंडुआडीह बाजार के बीच से गिलट बाजार पुलिस चौकी तक फुलवरिया फोरलेन का काम पूरा हो जाएगा। इस जगह से एयरपोर्ट तक पहले से फोरलेन सड़क है। दूसरी ओर कलेक्ट्री फॉर्म से रिंग रोड फेज-2 तक फोरलेन सड़क बनाई जा रही है। इस पर भी दो लेन एलिवेटेड रोड बनाया जाना है।
ढाई मीटर चौड़े पिलर होगा एलिवेटेड रोड का निर्माणदो लेन एलिवेटेड रोड 18 मीटर चौड़ा होगा। दोनों ओर चार-चार मीटर में नाला, पाथ-वे, डिवाइडर बनाया जाएगा। सड़क खराब नहीं हो, जलभराव नहीं हो, उसको ध्यान में रखकर निर्माण किया जा रहा है। सड़क पर बनने वाले डेढ़ मीटर चौड़े डिवाइटर पर ढाई मीटर चौड़े पिलर पर एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। दरअसल, सर सुंदर लाल अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर से वाराणसी एयरपोर्ट तक गंभीर मरीज को पहुंचाने एवं एयरपोर्ट से अस्पताल लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस कई बार ग्रीन कॉरिडोर बनाई है। उन्हें उस मार्ग पर पूरी तरह से आवागमन बंद करना पड़ता है, जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited