Varanasi Train Update: बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का हुआ विस्तार, अब प्रयागराज रामबाग तक जाएगी

Varanasi News: वाराणसी रेल रूट की ट्रेन का विस्तार किया गया है। बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का स्टेशन विस्तार हुआ है। इस ट्रेन का अप एवं डाउन में विस्तार हुआ है। बुधवार से यह प्रभावी हो गया है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। होली पर स्टेशन विस्तार होने से सैकड़ों यात्रियों को लाभ होगा।

मुख्य बातें
  • सोमवार और बुधवार को सुबह 5 बजे प्रयागराज रामबाग से चलेगी
  • बनारस स्टेशन पर ट्रेन 6:10 बजे पहुंचेगी
  • माधो सिंह से 6:45 बजे एवं ज्ञानपुर रोड से 7:02 बजे रवाना होगी ट्रेन


Banaras-Muzaffarpur Express: रेलवे प्रशासन ने बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को अप-डाउन में प्रयागराज रामबाग स्टेशन तक विस्तार दे दिया गया है। ट्रेन नंबर 12538/12537 द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस बुधवार से प्रयागराज रामबाग स्टेशन तक जाएगी। पहले यह ट्रेन बनारस रेलवे स्टेशन तक ही परिचालित होती थी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) का कहना है कि ट्रेन सोमवार और बुधवार को प्रयागराज रामबाग स्टेशन से सुबह 5 बजे रवाना होगी। सुबह 6:02 बजे ट्रेन ज्ञानपुर रोड पहुंचेगी। सुबह 6:20 बजे ट्रेन माधो सिंह स्टेशन पहुंचेगी। सुबह 7:25 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी।

फिर यह ट्रेन मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होगी। मुजफ्फरपुर की ओर से आने वाली यह ट्रेन सुबह 6:10 बजे बनारस स्टेशन पर पहुंचेगी। फिर माधो सिंह स्टेशन से सुबह 6:45 बजे खुलेगी। सुबह 7:02 बजे ज्ञानपुर रोड से चलेगी और सुबह 8:30 बजे प्रयागराज रामबाग स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, दो ट्रेनों को रद्द किया गया है। बुधवार और गुवार को बनारस स्टेशन से ट्रेन नंबर 15107 बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस नहीं चलेगी। ट्रेन नंबर 15108 लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस भी रद्द है।

बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस का बदला समयबनारस स्टेशन से बुधवार और गुरुवार को ट्रेन नंबर 15127 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने तय समय पर नहीं खुलेगी। यह ट्रेन दोपहर 1:30 बजे की जगह दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी। उत्तर रेलवे ने दो ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। रेलवे के मुताबिक ट्रेन 19027 बांद्रा टर्मिनल से खुलकर जम्मू तवी तक जाने वाली ट्रेन चार मार्च को अहमदाबाद जंक्शन पर शाम 6:40 बजे की जगह 7 बजे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 19028 जम्मू तवी से बांद्रा टर्मिनल तक चलने वाली 6 मार्च को अहमदाबाद जंक्शन पर सुबह 6:55 बजे की जगह सुबह 7:10 बजे पहुंचेगी।

End Of Feed