Gyanvapi Puja Pictures: ज्ञानवापी तहखाने में 31 साल बाद हुई पूजा, देखिए मंगला आरती की पहली तस्वीरें
Gyanvapi Puja Pictures: वाराणसी ज्ञानवापी केस में कोर्ट के फैसले के बाद हिंदू पक्ष ने व्यास जी के तहखाने पर पूजा पाठ का कार्य शुरू कर दिया है। इसकी पहली तस्वीरें सामने आई हैं।
ज्ञानवापी व्यास जी तहखाना पूजा
आपको बता दें कि कोर्ट ने हिंदू पक्ष में फैसला सुनाया है। हक में फैसला आते ही हिंदू पक्ष ने व्यासजी तहखाने को खोलकर विधिवत पूजा पाठ का कार्य शुरू कर दिया। हालांकि, इसके लिए ज्ञानवापी के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुजारी ने बताया कि 31 साल पहले जो काली चादर थी, उसे अब हटा दिया गया है। भक्त सबसे पहले तहखाना का दर्शन करके बाबा विश्वनाथ के दर्शन को जा रहे हैं। अगर, ज्ञानवापी की हिस्ट्री पर गौर करें तो 1991 में तत्कालीन मुलायम सिंह सरकार के आदेश पर व्यासजी के तहखाने में पूजा बंद करवा दी गई थी और वहां लोहे की बैरिकेडिंग कर दी गई थी। उसी दरम्यान से हिंदुओं में आक्रोश व्याप्त था, लेकिन लंबे कानूनी संघर्ष के बाद व्यास जी के तहखाने को खोलने और पूजा पाठ करने का आदेश वाराणसी जिला अदालत ने दिया है। इतना ही नहीं फैसला आने के 24 घंटे के भीतर जिला प्रशासन ने उसका अनुपालन करवा दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited