Varanasi: 5 साल के बच्चे ने मौत को दी मात, 7 फीट का सरिया हो गया था पेट के आर-पार

Varanasi BHU: वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने पांच साल के बच्चे के शरीर से आर-पार हुई सरिया को ऑपरेशन करके निकाल दिया और बच्चे को नया जीवन दिया। बच्चे की हालत खतरे से बाहर है। पांच साल के बच्चे के पेट में छत पर खेलते समय सरिया आर-पार हो गई थी। फिलहाल बच्चे की हालत खतरे से बाहर है।

बीएचयू ट्रॉमा सेंटर

मुख्य बातें
  • पांच साल के बच्चे के पेट में आर-पार हुई सरिया
  • बीएचयू के डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके निकाली
  • पांच साल के मासूम ने मौत को दी मात

BHU Doctors Saved Life: 'जाको राखे साईयां मार सके ना कोय...मऊ के रानीपुर के रहने वाले श्याम कुमार के पांच साल के बेटे प्रांजल पर यह कहावत सटीक बैठ रही है। वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टर पांच साल के प्रांजल के लिए देवदूत बन गए। दरअसल, प्रांजल के छत पर खेलते समय घर में बीम के लिए छोड़ी गई सरिया पेट के आर-पार हो गई। करीब सात फीट सरिया पेट में आर-पार निकल गई। पांच साल का बच्चा बेहोश होने की वजह से सरिया में फंसकर काफी देर तक झूलता रहा। इस बीच उसे एक पड़ोसी महिला ने देखा, तो उसने शोर मचाया।

संबंधित खबरें

बच्चे का ऐसा हाल देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में गैस कटर मशीन मंगाई। गैस कटर से छह फीट के सरिये को काटकर बच्चे को नीचे लाया गया। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों तरफ से और सरिया काटी, उन्होंने सिर्फ तीन फीट की सरिया छोड़ी।

संबंधित खबरें

पिता बोले-डॉक्टरों ने भगवान की भूमिका निभाई

संबंधित खबरें
End Of Feed