Varanasi News: बारिश और कोहरे ने बिगाड़ा एयरपोर्ट का माहौल, 12 उड़ानें रद्द होने से मचा हंगामा

Varanasi News: बारिश और कोहरे के कारण लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, वाराणसी से कई फ्लाइट को रद्द और डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा कई शहरों के यातायात भी ठप पड़े हुए हैं।

Flight Cancel Diverted Due to Rain and dense Fog in Varanasi Uttar Pradesh

कोहरे और बारिश के कारण वाराणसी की कई फ्लाइट हुई कैंसिल

Varanasi News: बारिश और कोहरे की वजह से उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर यातायात सेवा ठप हैं। इसी बीच लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, वाराणसी से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइटों को रद्द किया गया है। जानकारी के अनुसार लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट की 12 फ्लाइट रद्द हुई है। कम दृश्यता के कारण न सिर्फ फ्लाइट बल्कि रेलवे पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। उत्तर प्रदेश जाने वाली कई ट्रेन लेट है तो कुछ कैंसिल हो गई है।

उत्तर प्रदेश जाने वाले और वहां से अन्य राज्यों का सफल तय करने वाले लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे और बारिश के कारण एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिल होने से एक यात्री नाराज हो गया और उसने हंगामा कर दिया। जिसके बाद सीआरपीएफ को बुलाने पड़ा। यहां से उड़ान भरने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई है और लैंड करने वाली फ्लाइट को डायवर्ट किया जा रहा है। बारिश और कोहरे के कारण विजिबिलिटी लेवल बहुत कम है। ऐसे में रिस्क न लेते हुए ये फैसला लिया गा है।

फ्लाईट कैंसिल

जानकारी के अनुसार, वाराणसी एयरपोर्ट पर अन्य शहरों और राज्यों में जाने वाली कई फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है और कई रूट डायवर्ट किए गए हैं। फ्लाइट कैंसिल होने के बाद से एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की भारी भीड़ लगी है। वहीं कुछ यात्रियों ने यहां हंगामा खड़ा कर दिया, जिसके चलते सीआईएसएफ के जवानों को बुलाना पड़ा।

फ्लाइटों के बदले रूट

वहीं बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट अपने तय समय पर पहुंचे के बाद भी लैंड नहीं कर पाई। रनवे पर छाए घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम थी, जिसके चलते फ्लाइट लखनऊ डायवर्ट किया गया। उसी प्रकार से मुंबई से आने वाली फ्लाइट को लखनऊ, चेन्नई फ्लाइट को रांची डायवर्ट किया गया। इसी बीच हैदराबाद से आने वाली फ्लाइट लंबे समय तक आसमान में ही चक्कर लगाती रही क्योंकि कम दृश्यता के कारण उसे लैंड करने के अनुमति नहीं मिली।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited