Varanasi News: बारिश और कोहरे ने बिगाड़ा एयरपोर्ट का माहौल, 12 उड़ानें रद्द होने से मचा हंगामा

Varanasi News: बारिश और कोहरे के कारण लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, वाराणसी से कई फ्लाइट को रद्द और डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा कई शहरों के यातायात भी ठप पड़े हुए हैं।

कोहरे और बारिश के कारण वाराणसी की कई फ्लाइट हुई कैंसिल

Varanasi News: बारिश और कोहरे की वजह से उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर यातायात सेवा ठप हैं। इसी बीच लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, वाराणसी से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइटों को रद्द किया गया है। जानकारी के अनुसार लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट की 12 फ्लाइट रद्द हुई है। कम दृश्यता के कारण न सिर्फ फ्लाइट बल्कि रेलवे पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। उत्तर प्रदेश जाने वाली कई ट्रेन लेट है तो कुछ कैंसिल हो गई है।

संबंधित खबरें

उत्तर प्रदेश जाने वाले और वहां से अन्य राज्यों का सफल तय करने वाले लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे और बारिश के कारण एयरपोर्ट पर फ्लाइट कैंसिल होने से एक यात्री नाराज हो गया और उसने हंगामा कर दिया। जिसके बाद सीआरपीएफ को बुलाने पड़ा। यहां से उड़ान भरने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई है और लैंड करने वाली फ्लाइट को डायवर्ट किया जा रहा है। बारिश और कोहरे के कारण विजिबिलिटी लेवल बहुत कम है। ऐसे में रिस्क न लेते हुए ये फैसला लिया गा है।

संबंधित खबरें

फ्लाईट कैंसिल

जानकारी के अनुसार, वाराणसी एयरपोर्ट पर अन्य शहरों और राज्यों में जाने वाली कई फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है और कई रूट डायवर्ट किए गए हैं। फ्लाइट कैंसिल होने के बाद से एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की भारी भीड़ लगी है। वहीं कुछ यात्रियों ने यहां हंगामा खड़ा कर दिया, जिसके चलते सीआईएसएफ के जवानों को बुलाना पड़ा।

संबंधित खबरें
End Of Feed