Flight From varanasi: वाराणसी से बेंगलुरु के लिए शुरू हो रही फ्लाइट, अगले महीने गोवा के लिए भी भरेगी उड़ान

Varanasi News: वाराणसी एयरपोर्ट से अलग-अलग शहरों के लिए फ्लाइट की संख्या बढ़ रही है। एयरलाइंस कंपनियां अपनी-अपनी फ्लाइट शहरों के लिए शुरू कर रही है। इसी कड़ी में अकासा एयर ने बेंगलुरु और गोवा के लिए सेवा बहाल कर रहा है। वहीं, कुछ अन्य शहरों एवं देश के लिए अगले कुछ महीनों में फ्लाइट शुरू हो रही है।

वाराणसी एयरपोर्ट, जहां से अलग-अलग शहरों के लिए शुरू हो रही फ्लाइट

मुख्य बातें
  • वाराणसी एयरपोर्ट से फरवरी में बेंगलुरु के लिए दिन में एक बार उड़ान भरेगी फ्लाइट
  • मार्च से दिन में दो बार फ्लाइट उड़ेगी
  • सोमवार से दोपहर 12:30 बजे उड़ान भरेगी फ्लाइट


New Flights From Varanasi:अकासा एयर द्वारा वाराणसी एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट सेवा शुरू की जा रही है। सोमवार से यह फ्लाइट उड़ान भरने लगेगी। बेंगलुरु एयरपोर्ट से दोपहर 12:30 बजे फ्लाइट उड़ान भरेगी और दोपहर 3 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगी। यही फ्लाइट दोपहर 3:40 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी। शाम 6:05 बजे फ्लाइट बेंगलुरु पहुंच जाएगी। फरवरी में दिन में एक बार और मार्च से दो बार फ्लाइट उड़ान भरेगी।

संबंधित खबरें

अकासा एयर के मुताबिक एक मार्च से सुबह 5:30 बजे बेंगलुरु से फ्लाइट उड़ान भरकर सुबह 8:15 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। यहां से सुबह 9:05 बजे फ्लाइट उड़ेगी और सुबह 11:40 बजे बेंगलुरु में लैंड करेगा। फिर बेंगलुरु से दोपहर 12:30 बजे गोवा के लिए फ्लाइट उड़ेगी।

संबंधित खबरें

शाम 4:10 बजे बेंगलुरु से फ्लाइटशाम 4:10 बजे बेंगलुरु से फ्लाइट उड़ेगी और शाम 6:40 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगी। यही फ्लाइट शाम 7:20 बजे उड़कर रात 9:45 बजे बेंगलुरु पहुंच जाएगी। इसके अलावा वाराणसी से पुणे, गोवा, गोवाहाटी, जम्मू और देहरादून के बीच समर शेड्यूल में फ्लाइट परिचालित की जाएगी। इन घरेलू उड़ानों के अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी बढ़ने की संभावना है। अधिकारियों के मुताबिक समर शेड्यूल में कई देशों के लिए सीधी फ्लाइट उड़ान भरेगी। इसको लेकर एयरलाइंस कंपनियों ने डीजीसीए से मंजूरी मांगी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed