Ganga Vilas Cruise: लग्जरी सुविधाएं, शानदार स्वागत देखकर विदेशी पर्यटक हो गए खुश, ऐसे करवा सकते हैं टिकट बुक

Ganga Vilas Cruise Updates: वाराणसी से सबसे लंबी जल यात्रा पर गंगा विलास क्रूज रवाना हो चुका है। यह क्रूज विदेशी मेहमानों को लेकर कई नदियों से गुजर असम के डिब्रूगढ़ तक पहुंचेगा। इस क्रूज में फाइव स्टार होटल वाली तमाम सुविधाएं हैं। इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी जारी है। क्रूज को लेकर सैलानियों में खासा उत्साह है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रूज को यात्रा पर रवाना किया है।

गंगा विलास क्रूज सबसे लंबी जल यात्रा पर हुआ है रवाना

मुख्य बातें
  • 3200 किलोमीटर की यात्रा पर गए हं 32 पर्यटक
  • 51 दिनों में पूरी होगी स्विटजरलैंड के पर्यटकों की यह यात्रा
  • 27 नदियों के साथ 50 पर्यटन स्थलों को देखेंगे


Summary- Ganga Vilas Cruise Updates: वाराणसी से सबसे लंबी जल यात्रा पर गंगा विलास क्रूज रवाना हो चुका है। यह क्रूज विदेशी मेहमानों को लेकर कई नदियों से गुजर असम के डिब्रूगढ़ तक पहुंचेगा। इस क्रूज में फाइव स्टार होटल वाली तमाम सुविधाएं हैं। इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी जारी है। क्रूज को लेकर सैलानियों में खासा उत्साह है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रूज को यात्रा पर रवाना किया है।

Ganga Vilas Cruise Latest News: स्विटजरलैंड के 32 पर्यटकों को लेकर शुक्रवार को गंगा विलास क्रूज सबसे लंबी जल यात्रा पर रवाना हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इस क्रूज को रवाना किया है। यह क्रूज पर्यटकों को लेकर वाराणसी से बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ तक 3200 किलोमीटर की यात्रा तय करेगा। यह यात्रा 51 दिनों में पूरी की जाएगी। इस दौरान 27 नदियों से होकर 50 पर्यटन स्थल से जुड़ेंगे।

क्रूज काफी आकर्षक एवं सुसज्जित है। फर्नीचर, क्रॉकरी, कमरों के रंग एवं डिजाइन देखकर आपको 1960 के बाद के भारत की झलक दिखाई देगी। इसके इंटीरियर में सफेद, गुलाबी, लाल और हल्के रंगों का प्रयोग हुआ है। वुडेन फ्लोरिंग और रंगों का बेहतरीन तालमेल है। बता दें क्रूज को रवाना करने से पहले वाराणसी में पर्यटकों का भव्य स्वागत हुआ। उन्हें बनारसी खान-पान, संगीत, रीति-रिवाज से आनंदित किया गया।

End Of Feed