Varanasi Four Lane: पूर्वांचल के इन जिलों को जोड़ने के लिए बनेगा नया फोरलेन, काशी पहुंचना होगा आसान
बनारस के आसपास के जिलों को जोड़ने के लिए प्रस्तावित आउटर रिंग रोड को शासन से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। इस कार्य के प्रथम चरण के लिए 1490.28 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान है।

फाइल फोटो
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। अब बनारस से सटे जिलों को जोड़ने और दूरी कम करने के लिए प्रस्तावित आउटर रिंग रोड को शासन से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। इसके पहले चरण में चंदौली जिले में 29 किलोमीटर फोरलेन सड़क बनाने के लिए 1490.28 करोड़ रुपये खर्च करने का बजट सामने आया है। इस काम के लिए लोक निर्माण विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, विभाग का कहना है कि शासन ने इस माह में बजट देने का भरोसा दिया है। वहीं, अन्य जिलों की सड़कों के लिए फाइनल डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसे 15 दिन के अंदर शासन को भेजकर आगे की प्रक्रिया बढ़ाई जाएगी।
300 किलोमीटर लंबा आउटर रिंग रोड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आउटर रिंग रोड की लंबाई करीब 300 किलोमीटर होगी। ऊर्जा और नगर विकास एवं शहरी समग्र विकास मंत्री एके शर्मा के प्रस्ताव पर 24 मार्च को बनारस दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहमति जताने पर लोक निर्माण विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। सरल किसान वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, आउटर रिंग रोड में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क और राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों को कनेक्ट करते हुए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है। इससे कई जिलों की दूरी कम होने के साथ श्रद्धालुओं का सफर आसान हो जाएगा।
काशी दर्शन के लिए मार्ग होगा सुगम
आपको बता दें अभी बनारस पहुंचने में थोड़ा ज्यादा वक्त लगता है। क्योंकि, सड़कों का विस्तारीकरण उतना मजबूत नहीं है। ऐसे में इस प्रोजेक्ट के विकास से बड़ी राहत मिलेगी। काशी दर्शन के लिए आसपास के जिलों के श्रद्धालु अपने वाहनों से पहुंचते हैं, इन्हें लंबी दूरी तय करते हुए कई जिलों से होकर काशी पहुंचना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं को परेशानी न हो और वे एक ही दिन में दर्शन-पूजन कर अपने घर लौट जाएं, इसके लिए शासन ने परिवहन व्यवस्था और सुगम करने का निर्णय लिया है।
ऐसे होगा कनेक्ट
ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग, चुनार से मीरजापुर-एनएच-35, मीरजापुर से भदोही, जौनपुर होते हुए औराई-एनएच-135 ए, गाजीपुर से जमनिया होते सैयदराजा-एनएच-24, उत्तर प्रदेश राज्य मार्ग जौनपुर से लालगंज-एसएच-66 ए, लालगंज से सादात एमडीआर-153ई, सादात से गाजीपुर (जखनिया-गाजीपुर मार्ग), चकिया से चुनार (चकिया से अहरौरा मार्ग), चकिया से सैयदराजा ग्रीन फील्ड मार्ग का विकास चकिया से सैयदराजा मार्ग आपस में कनेक्ट होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

कार चला रहे 15 साल के लड़के ने घर के बाहर खेल रही 2 साल की मासूम को कुचला, आरोपी के पिता को मिली जमानत

शरीयत के खिलाफ कोई UCC मान्य नहीं, उत्तराखंड में मुसलमानों की राय नहीं ली गई : मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी

Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा तापमान, गर्मी का प्रकोप झेलने के लिए हो जाएं तैयार, जानें मौसम का हाल

मेरठ के बाद सहारनपुर में दिखा फिलिस्तीन झंडा, घंटाघर पर फ्लैग लहराने वाले 60 लोगों पर मुकदमा दर्ज, 5 गिरफ्तार

आज का मौसम, 01 April 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में थमा हवाओं का दौर, अब बढ़ेगा तापमान, झेलनी पड़ेगी गर्मी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited