Ballia Crime News: बलिया में जमीन विवाद को लेकर दो लोगों की हत्या, लापरवाही के आरोप में चार पुलिसकर्मी निलंबित
Ballia Crime News: बलिया में जमीन के विवाद को लेकर चाचा-भतीजे की हत्या कर दी गई है। इस घटना में लापरवाही का आरोप लगते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है।

बलिया में जमीन विवाद को लेकर दो लोगों की हत्या
Ballia Crime News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो लोगों बीते दिनों हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले ने एक नया मोड़ लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। अधिकारी ने बताया कि इन चारों पुलिसकर्मियों को वालों को गुरुवार देर रात निलंबित किया गया था। साथ ही दो पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं।
चार पुलिसकर्मी निलंबित
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में जमीन के विवाद को लेकर बुधवार रात रामजीत यादव और उनके बेटे निरंजन, नीरज, मनीष व कुछ अन्य लोगों ने दूसरे पक्ष के पंकज यादव (24) के घर में घुसकर उनके परिवार पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में गंभीर रूप से घायल पंकज को जिला अस्पताल से वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित अस्पताल में रेफर किया गया लेकिन बुधवार देर रात रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सिंह ने बताया कि अन्य तीन घायलों को मऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनमें से पंकज के चाचा अनिल यादव (42) की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस मामले में ट्रेने सब इंस्पेक्टर सुमित सिंह, हेड कांस्टेबल सोहन सोनकर, कांस्टेबल विशनवीर चौधरी तथा विजय प्रकाश को बृहस्पतिवार रात तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। सिंह ने बताया कि इसके साथ ही प्रकरण में सिकंदरपुर थाने के इंस्पेक्टर इनचार्ज विकास चंद्र पांडेय तथा सब इंस्पेक्टर धर्मवीर यादव के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस विवाद के संबंध में गहराई से सूचना संकलित कर प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई न करने के कारण दो लोगों की हत्या जैसी गंभीर घटना हुई जो कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता का परिचायक है।
जमीन विवाद के चलते की गई दो लोगों की हत्या
सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद है और न्यायालय ने स्थगन आदेश भी दिया था। उन्होंने बताया कि विवाद को लेकर एक माह पहले भी दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था और दोनों ही तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस बीच, आजमगढ़ के पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को घटनास्थल का दौरा कर मामले की जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस मामले में 11 नामजद तथा अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ बृहस्पतिवार को मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Maharashtra: नागपुर में एल्युमीनियम संयंत्र में विस्फोट, एक किमी दूर तक दिखा धुआं; सात लोग घायल

राजस्थान के पाली में बेकाबू होकर पलटा ट्रक; लगी भीषण आग, केबिन में तड़पकर ड्राइवर की मौत

दिल्ली में आई तेज आंधी की वजह से गिरी निर्माणाधीन मकान की दीवार; एक की मौत, अन्य 3 घायल

गुरुग्राम में 4 पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन, चायवाले से वसूली करने के आरोप में हुई गिरफ्तारी

तहव्वुर राणा की NIA हिरासत के चलते दिल्ली में अलर्ट! लगातार दूसरे दिन बंद रहा जेएलएन मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited