Varanasi News: जय श्री राम के नारों से गूंजेगी काशी, 22 जनवरी को फ्री में ले सकेंगे बोटिंग का मजा, इतने समय तक मिलेगी सुविधा

Varanasi News: 22 जनवरी को अयोध्या के साथ काशी भी राममय होने वाला है, इस दिन वाराणसी में लोगों को फ्री में बोटिंग करने का मौका मिलेगा। लोगों को शाम 4 बजे तक ही यह सेवा मुफ्त में मिलेगी।

Varanasi Ghat

22 जनवरी को फ्री में होगी बोटिंग (फोटो साभार - ट्विटर)

Varanasi News: 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन है। इस दिन रामभक्ति का रंग वाराणसी में दिखेगा। महादेव की नगरी काशी इस दिन जय श्री राम के नारों से गूंजेगी। 22 जनवरी को लोगों को फ्री में बोटिंग करने को भी मिलेगा। इस दिन मोटर वाली बोट में आपको फ्री में गंगा विहार का मौका मिलेगा। हालांकि यह सेवा शाम 4 बजे तक ही मिलेगी।

वाराणसी के नाविकों से बातचीत

वाराणसी के रचित सेठ ने नाविकों से बात करते हुए उनसे फ्री बोटिंग के बारे पूछा, जिसमें नाविक ने बताया कि 22 जनवरी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके को वाराणसी में वे लोग फ्री में लोगों को गंगा घाट घुमाएंगे। उन्होंने बताया कि इस दिन बिना मोटर वाली नाव में नहीं बल्कि मोटर वाली बोट ही लोगों को फ्री में घुमाया जाएगा। वे लोगों को शाम चार बजे तक फ्री में बोटिंग कराएंगे।

इस वजह से फ्री में मिलेगी सेवा

काशी के नाविकों ने 22 जनवरी को फ्री में बोटिंग का ऐलान किया था, इस संबंध में उन्होंने कहा था कि त्रेतायु में भगवान राम को निषादराज ने गंगा पार कराया था, जिसके लिए उन्होंने उतराई नहीं ली थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन वाराणसी में बिना उतराई के बोटिंग कराई जाएगी, यानी सैलानियों को फ्री में बोटिंग करने को मिलेगी। वे शाम 4 बजे तक बिना किसी शुल्क के बोटिंग कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited