Varanasi Tent City: वाराणसी की टेंट सिटी में भी होगी गंगा आरती, इस समय तक की बुकिंग भी हो गई फुल
Ganga Aarti in Varanasi Tent City: वाराणसी में पर्यटकों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए तमाम काम किए जा रहे हैं। नई-नई सेवाएं शुरू की जा रहीं हैं। यहां सभ्यता-संस्कृति का व्यापार प्रचार-प्रसार करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इसी दिशा में अब गंगा घाट पर होने वाली आरती नदी पार रेती पर बनी टेंट सिटी में भी होगी। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
वाराणसी में बनी टेंट सिटी में अब होगी गंगा आरती भी
- 15 जनवरी को शुरू होगी टेंट सिटी में गंगा आरती
- 22 से 26 जनवरी तक की बुकिंग है फुल
- दो दिन और एक रात का सबसे अधिक है पैकेज बुक
बता दें टेंट सिटी अर्द्धचंद्रकार घाटों के सामने बसाई जा रही है। हाल के महीनों में वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। टेंट सिटी बनाने वाली कंपनी के कार्यकारी निदेशक प्रोलिना बराड़ा का कहना है कि, दुनिया में काशी की गंगा आरती प्रसिद्ध है। ऐसे में यहां आने वाले लोगों को दो समय गंगा आरती करवाई जाएगी।
इसी हफ्ते काम पूरा होने की संभावना
वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल का कहना है कि, दो कंपनियां टेंट सिटी बना रहीं हैं। इन दोनों कंपनियों द्वारा कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वीडीए की ओर से 10 जनवरी तक सभी काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इस हफ्ते ही सभी विभाग अपना काम पूरा कर सुविधाएं मुहैया कराना शुरू कर देंगे।
पहली जनवरी को जुटी थी भारी भीड़
वाराणसी के गंगा घाटों के किनारे की रेती पर हर साल ठंड के मौसम में जबरदस्त भीड़ उमड़ती है। लोग घोड़े और ऊंट की खूब सवारी करते हैं। वीकेंड और पर्व-त्योहार पर यह भीड़ हजारों की संख्या तक पहुंच जाती है। एक जनवरी को यहां काफी संख्या में लोगों ने पिकनिक मनाया। टेंट सिटी बनने से पहले भी यह काफी चर्चित पिकनिक स्पॉट था, जिसको देखते हुए टेंट सिटी बनाने का निर्णय लिया गया है। बता दें टेंट सिटी का निर्माण पिछले कई महीनों से चल रहा था। अब यह मूर्तरूप ले चुका है। यह आने वाले दिनों में वाराणसी में पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगह बन जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited