Varanasi Tent City: वाराणसी की टेंट सिटी में भी होगी गंगा आरती, इस समय तक की बुकिंग भी हो गई फुल

Ganga Aarti in Varanasi Tent City: वाराणसी में पर्यटकों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए तमाम काम किए जा रहे हैं। नई-नई सेवाएं शुरू की जा रहीं हैं। यहां सभ्यता-संस्कृति का व्यापार प्रचार-प्रसार करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इसी दिशा में अब गंगा घाट पर होने वाली आरती नदी पार रेती पर बनी टेंट सिटी में भी होगी। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

वाराणसी में बनी टेंट सिटी में अब होगी गंगा आरती भी

मुख्य बातें
  • 15 जनवरी को शुरू होगी टेंट सिटी में गंगा आरती
  • 22 से 26 जनवरी तक की बुकिंग है फुल
  • दो दिन और एक रात का सबसे अधिक है पैकेज बुक

Varanasi News: वाराणसी में गंगा नदी पार रेती पर बनी टेंट सिटी में मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है। 15 जनवरी से गंगा तट पर सैलानियों को अद्भुत अनुभव मिलेगा। रेती पर बनी टेंट सिटी में यहां की प्रसिद्ध गंगा आरती भी की जाएगी। यहां ठहरें पर्यटक ही गंगा आरती करेंगे। सुबह और शाम यह आरती की जाएगी। इसको लेकर पर्यटकों में इस कदर रुचि है कि 22 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक बुकिंग फुल है। इस बुकिंग में दो दिन और एक रात का पैकेज सबसे अधिक है। टेंट सिटी में ठहरने वाले पर्यटकों को नौका विहार के माध्यम से काशी विश्वनाथ धाम भी ले जाया जाएगा।

बता दें टेंट सिटी अर्द्धचंद्रकार घाटों के सामने बसाई जा रही है। हाल के महीनों में वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। टेंट सिटी बनाने वाली कंपनी के कार्यकारी निदेशक प्रोलिना बराड़ा का कहना है कि, दुनिया में काशी की गंगा आरती प्रसिद्ध है। ऐसे में यहां आने वाले लोगों को दो समय गंगा आरती करवाई जाएगी।

इसी हफ्ते काम पूरा होने की संभावना

End Of Feed