वाराणसी मे उफान पर गंगा, 30 से 40 घाटों का टूटा संपर्क, जानें क्या हैं हालात

मैदानी इलाके में गंगा और प्रमुख नदियों के साथ ही इनकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं। फिलहाल वाराणसी तकरीबन 30 से 40 घाटों का संपर्क टूट चुका है। फिलहाल, जलस्तर स्थिर जरूर है लेकिन खतरा अभी बना हुआ है।

वाराणसी मे उफान पर गंगा

Varanasi: इन दिनों पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से मैदानी इलाके में गंगा और प्रमुख नदियों के साथ ही इनकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं। वहीं उत्तर भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति देखी जा रही है। इसी बीच वाराणसी में भी बाढ़ का खतरा मंडराता जा रहा है। फिलहाल वाराणसी तकरीबन 30 से 40 घाटों का संपर्क टूट चुका है। बीते तीन से चार दिनों में लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। वहीं गंगा का जलस्थर 62.8 मीटर रिकॉर्ड किया गया है।
30 से 40 घाटों का संपर्क टूटा
काशी के करीब 30 से 40 घाटों का संपर्क टूट चुका है। सीढियां और छोटे बड़े मंदिर पानी की आगोश में जा चुके हैं। शमसान घाटों पर भी शवदाह करने वाले लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। घाट के ऊपरी हिस्से में शवदाह हो रहा है। लेकिन, राहत की बात यह है कि बीते कुछ घंटे से गंगा के जलस्तर में वृद्धि नहीं देखी गई है। जलस्तर स्थिर जरूर है लेकिन खतरा अभी बना हुआ है।
End Of Feed