Ganga Vilas Cruise: पानी के इस महल में रहने का लेना है आनंद तो जानिए टिकट से बुकिंग तक हर बात

Ganga Vilas Cruise Update: रोमांचकारी क्रूज अब सिर्फ दो दिन बाद वाराणसी पहुंचने वाला है। कोहरे के कारण इस क्रूज के सफर में कुछ देरी हुई है। अगले हफ्ते प्रधानमंत्री इस क्रूज को दुनिया की सबसे लंबी यात्रा के लिए रवाना करेंगे। क्रूज पर अभी तीन दर्जन मेहमान सवार हैं।

varanasi cruise

गंगा विसाल क्रूज, जिससे सफर करना आप जरूर चाहेंगे

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • 8 जनवरी को वाराणसी के रविदास घाट पर पहुंचेगा क्रूज
  • 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे यात्रा के लिए रवाना
  • भारत और बांग्लादेश के 27 रिवर सिस्टम से गुजरेगा क्रूज

Ganga Vilas Cruise: गंगा विलास क्रूज 8 जनवरी को वाराणसी पहुंच जाएगा। कोहरे के कारण इसका परिचालन प्रभावित हुआ है। क्रूज को 6 जनवरी को ही वाराणसी पहुंच जाना था। क्रूज में 32 स्विस मेहमान सवार हैं। गुरुवार को यह क्रूज डोरीगंज सीमा में प्रवेश कर गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को जल परिवहन की सबसे लंबी एवं रोमांचकारी यात्रा को हरी झंडी दिखाने वाले हैं।

यह क्रूज कोलकाता से विदेशी मेहमानों को सवार कर चला है। आठ जनवरी को रविदास घाट पर क्रूज रुकेगा। यहां मेहमानों का स्वागत होगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इन मेहमानों के वाराणसी प्रवास को लेकर विशेष व्यवस्था हुई है।

3200 किलोमीटर की यात्रा पर रवाना होगा क्रूजमेहमानों को काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती दिखाई जाएगी। वाराणसी की गलियां घुमाई जाएंगी। फिर यह क्रूज 13 जनवरी को 3200 किलोमीटर की जल मार्ग यात्रा पर रवाना हो जाएगा। इस पर सवार मेहमानों को डिब्रुगढ़ की यात्रा कराई जाएगी। वाराणसी से बांग्लादेश् होकर असम के डिब्रुगढ़ तक यात्रा होनी है। यह सफर 52 दिनों का होगा। इस दौरान क्रूज भारत एवं बांग्लादेश के 27 रिवर सिस्टम से होकर गुजरेगा। वैश्चिक 50 धरोहरों के पास रुकेगा।

4.37 लाख तक का टिकटइस क्रूज पर सफर करने के लिए कई पैकेज हैं। जगह के हिसाब से सफर का पैसा लगेगा। सबसे महंगा टिकट 4 लाख 37 हजार रुपए का है। जबकि सबसे कम टिकट 90 हजार रुपए का है। कोलकाता से वाराणसी का सफर 12 दिनों का है। इस सफर का टिकट 4 लाख 37 हजार रुपए का है। कोलकाता से ढाका का सफर 4 लाख 37 हजार रुपए का है। कोलकाता से मुरशीदाबाद के सफर के लिए 2 लाख 93 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे। टिकट बुक करने के लिए आप antaracruises.com पर लॉग इन कर सकते हैं।

क्या है खासक्रूज की लंबाई 62.5 मीटर और चौड़ाई 12.8 मीटर है। इस क्रूज में बेहतरीन 18 सुइट हैं। इनमें यात्री सफर करेंगे। इसके अलावा अत्याधुनिक बाथरूम, शॉवर, एलईडी टीवी, बेड, सेफ, फ्रेंच बालकनी आदि हैं। 40 सीट का एक रेस्टोरेंट है। स्पा और सन डेक भी है। इतना ही नहीं यात्रियों के मनोरंजन के लिए कई तरह के कार्यक्रम भी होते रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited