Ganga Vilas Cruise Inside Images: देखिए पानी पर तैरते महल गंगा विलास क्रूज की इनसाइड पिक्चर्स, लग्जरी देख हो जाएंगे हैरान

Ganga Vilas Cruise Inside Images: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 13 जनवरी को गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाकर विश्‍व की सबसे लंबी नदी यात्रा पर रवाना करेंगे। यह‍ क्रूज एक फाइव स्‍टार होटल की तरह है। इसमें सफर करने वाले यात्रियों को वो सभी सुविधाएं मिलेंगी, जो शानदार होटलों में मिलती हैं।

Ganga Vilas Cruise Inside Images

गंगा विलास क्रूज

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • क्रूज में यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए होगा 40 क्रूज स्‍टॉफ
  • इस क्रूज में तीन डेक और 18 लग्‍जरी सुइट मौजूद
  • क्रूज में रेस्‍टोरेंट, जिम, स्पा सेंटर, लेक्चर हाउस और लाइब्रेरी

Ganga Vilas Cruise Inside Images: वाराणसी के लिए 13 जनवरी का दिन बेहद खास होने वाला है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाकर विश्‍व की सबसे लंबी नदी यात्रा पर रवाना करेंगे। साथ ही वाराणसी में गंगा नदी के तट पर एक 'टेंट सिटी' का भी उद्घाटन करेंगे। गंगा विलास क्रूज वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू कर 51 दिनों में लगभग 3,200 किलोमीटर का सफर करते हुए बांग्लादेश के रास्ते डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।

इस दौरान यह देश की 27 नदियों से होकर गुजरेगा। पीएम मोदी ने एक वीडियो संदेश जारी कर इस यात्रा के बारे में कहा है कि, यह 51 दिवसीय रिवर क्रूज देश की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और देश की विविधता को नजदीक से देखने का एक अनूठा अवसर है। अभी तक हमने इस यात्रा के बारे में बहुत कुछ जाना।

आइये गंगा विलास क्रूज की खूबसूरत तस्‍वीरों के साथ जानते हैं इसके बारे में-

इस क्रूज में तीन डेक दिए गए हैं। साथ ही इसमें सभी लक्जरी सुविधाओं से युक्‍त 18 सुइट हैं। इस क्रूज पर एक साथ 36 पर्यटक जा सकते हैं। गंगा विलास अपने पहले सफर पर स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटकों को ले जाएगा।

इस क्रूज में रेस्‍टोरेंट, जिम, स्पा सेंटर, लेक्चर हाउस और लाइब्रेरी जैसी ऐंटरटेनमेंट की सुविधाएं है। सफर के दौरान क्रूज में कुल 40 क्रू मेंबर होंगे जो यात्रियों को एक फाइव स्टार होटल में मिलने वाली सभी सुख सुविधाएं उपलब्‍ध कराएंगे।

यह लंबा सफर उबाऊ न हो, इसलिए क्रूज पर गीत संगीत ,सांस्कृतिक कार्यक्रम और कई तरह के खेलों का भी आयोजन होगा। गंगा विलास क्रूज सभी तरह के आधुनिक सुविधा से युक्त पूरी तरह सुरक्षित यात्रा होगी।

यह क्रूज यात्रियों को विश्व विरासत स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी 'घाटों', बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, कोलकाता, ढाका और गुवाहाटी जैसे 50 प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराएगा।

यह यात्रा पर्यटकों को भारत और बांग्लादेश की कला, संस्कृति, इतिहास और आध्यात्मिकता में शामिल होने का अवसर देगी। दावा किया जा रहा है कि, यह गंगा विलास क्रूज भारत के पर्यटन में एक नए युग की शुरुआत करने में मदद करेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited