Ganga Vilas Cruise: ऐसे होगा गंगा विलास क्रूज से आ रहे सैलानियों का स्वागत, बनारसी स्वागत आप भी जानें
Gagan Vilas Cruise Update: इंतजार की घड़ियां खत्म होने को हैं। सोमवार को वाराणसी के के गंगा घाट पर स्विस मेहमानों को लेकर गंगा विलास क्रूज पहुंच जाएगा। कोहरे के कारण सोमवार को क्रूज को चंदौली में ही रुकना पड़ा। पिछले एक हफ्ते से वाराणसी गंगा घाट पर विदेशी मेहमानों के स्वागत की तैयारी चल रही है। मेहमानों के स्वागत के लिए तमाम अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
गंगा विलास क्रूज पर सवार होकर सैलानी पहुंच रहे वाराणसी
- मंगलाचरण कर सैलानियों की उतारी जाएगी आरती
- तिलक लगाकर किया जाएगा स्वागत
- सैलानियों पर होगी पुष्प वर्मा, घूमने के लिए विशेष नाव
किसी भी मेहमान को ठंड का एहसास नहीं हो, उसके लिए बोन फायर का इंतजाम किया जाएगा। इस जगह होने वाले बोन फायर पेंगोंग लेक पर होने वाले आयोजनों की याद दिलाएगा। टेंट में ब्लोअर भी लगाए गए हैं।
टेंट सिटी में एक साथ 300 पर्यटक कर सकेंगे योग
मेहमानों की सेहत का ध्यान रखते हुए इको फ्रेंडली टेंट सिटी बनाई गई है। इसके अलावा इसमें योग एवं ध्यान केंद्र भी बनवाया जा रहा है। एक साथ कम से कम 300 सैलानी योग कर पाएंगे।
मंगलवार से शुरू होगा टेंट सिटी का ट्रायल
कार्यकारी एजेंसियां मंगलवार को टेंट सिटी जिला प्रशासन को हैंडओवर कर देंगी। निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उक्त दिन से ही टेंट सिटी का ट्रायल शुरू हो जाएगा। इसमें सरकारी कर्मी एक रात गुजारकर देखेंगे की कोई समस्या तो नहीं है। सभी बुनियादी एवं अन्य सुविधाओं को परखेंगे और उसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारी को देंगे। कमियों को तत्काल प्रभाव से दूर कराया जाएगा, ताकि किसी सैलानी को कोई दिक्कत नहीं हो। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को टेंट सिटी का उद्घाटन करेंगे।
किसी को शिकायत न हो, वही प्राथमिकता
मंडलायुक्त, डीएम एवं टेंट सिटी बसाने वाली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि किसी भी सैलानी को दिक्कत नहीं हो, यही हमारी प्राथमिकता है। उन्हें बनारस के असली रंग से अवगत कराया जाएगा, जिसमें संस्कार, सभ्यता और संस्कृति आज भी खूब भरी है। इसके बाद सैलानियों के अगले जत्थे का भी भव्य स्वागत किया जाएगा।
अब तक क्रूज का सफर
क्रूज कोलकाता से पर्यटकों को लेकर 22 दिसंबर को रवाना हुआ था। वाराणसी में क्रूज6 जनवरी को पहुंचना था, लेकिन कोहरे के कारण सोमवार को पहुंच रहा है। क्रूज पर सवार सैलानियों में 32 स्विस मेहमान एवं एक जर्मन गाइड है। पर्यटक जर्मन भाषा भी समझते हैं, इसलिए जर्मन भाषा जानने वाले गाइड को रखा गया है। ऑनलाइन क्रूज की बुकिंग चल रही है। बहुत से यात्री ऑनलाइन बुकिंग करा रहे हैं। इस पर सवार होने वाले पर्यटकों को सांस्कृतिक एवं पर्यटक स्थलों को घुमाया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दिल्ली के पास सस्ते में खरीदें मकान, इस स्कीम का उठाएं लाभ, हाईवे के करीब मिलेगा आशियाना
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
महाकुंभ के लिए सज-संवरकर तैयार हुआ प्रयागराज, गली-चौराहों पर बिखरे संस्कृति के रंग
Noida: नशा मुक्ति केंद्र में तीन लोगों में झड़प, एक युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Himachal News: घूमने आए, होटल में रुके, खाए, नजारों का लुत्फ लेकर बिना बिल चुकाए भागे; पुलिस ने धर दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited