Ganga Vilas Cruise: ऐसे होगा गंगा विलास क्रूज से आ रहे सैलानियों का स्वागत, बनारसी स्वागत आप भी जानें

Gagan Vilas Cruise Update: इंतजार की घड़ियां खत्म होने को हैं। सोमवार को वाराणसी के के गंगा घाट पर स्विस मेहमानों को लेकर गंगा विलास क्रूज पहुंच जाएगा। कोहरे के कारण सोमवार को क्रूज को चंदौली में ही रुकना पड़ा। पिछले एक हफ्ते से वाराणसी गंगा घाट पर विदेशी मेहमानों के स्वागत की तैयारी चल रही है। मेहमानों के स्वागत के लिए तमाम अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

गंगा विलास क्रूज पर सवार होकर सैलानी पहुंच रहे वाराणसी

मुख्य बातें
  • मंगलाचरण कर सैलानियों की उतारी जाएगी आरती
  • तिलक लगाकर किया जाएगा स्वागत
  • सैलानियों पर होगी पुष्प वर्मा, घूमने के लिए विशेष नाव


Varanasi News: वाराणसी के लोगों के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक होगा। इस दिन कोलकाता से 32 स्विस मेहमानों को लेकर गंगा विलास क्रूज गंगा घाट पर पहुंचेगा। सभी सैलानियों का बनारसी अंदाज में स्वागत किया जाएगा। मंगलाचरण कर सैलानियों की आरती उतारी जाएगी। सभी को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया जाएगा। फिर पुष्प वर्षा कर उन्हें विदा किया जाएगा। इन सैलानियों के लिए टेंट सिटी में विशेष नावों की व्यवस्था की गई है। सैलानियों को काशी विश्वनाथ धाम और गंगा आरती के लिए इन्हीं नावों से ले जाया जाएगा।

किसी भी मेहमान को ठंड का एहसास नहीं हो, उसके लिए बोन फायर का इंतजाम किया जाएगा। इस जगह होने वाले बोन फायर पेंगोंग लेक पर होने वाले आयोजनों की याद दिलाएगा। टेंट में ब्लोअर भी लगाए गए हैं।

टेंट सिटी में एक साथ 300 पर्यटक कर सकेंगे योग

End Of Feed