Ganga Vilas Cruise: वाराणसी में सितंबर से रेगुलर चलेगा गंगा विलास क्रूज, साल में 4 फेरे लेगा

Ganga Vilas Cruise Tour: गंगा की लहरों पर क्रूज पर सवार होकर यात्रा करने का शौक रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। प्रसिद्ध गंगा विलास क्रूज नियमत रूप से भी चलेगा। यह साल में चार फेरे लेगा। फिलहाल क्रूज बक्सर से निकल चुका है। यह रविवार को वाराणसी पहुंच जाएगा।

गंगा विलास क्रूज सितंबर से साल भर चलेगा

मुख्य बातें
  • रविवार को क्रूज पहुंचेगा वाराणसी का रामरेखा घाट
  • शुक्रवार को बक्सर पहुंचा था क्रूज, पश्चिम बंगाल से आ रहा
  • क्रूज में 4 दर्जन से अधिक विदेशी मेहमान हैं सवार

Varanasi Ganga Vilas Cruise: प्रसिद्ध गंगा विलास क्रूज सितंबर से नियमित रूप से चलेगा। क्रूज साल में दो बार यात्रा करेगा। यानी चार फेरे लेगा। यह वाराणसी से डिब्रुगढ़ तक की यात्रा करेगा। नदी के जल स्तर के अनुसार, क्रूज का संचालन किया जाएगा। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई), अंतराा लक्जरी रिवर क्रूज और जेएम बक्सी रिवर क्रूज की संयुक्त कोशिश से यह क्रूज चलाया जाना है।

संबंधित खबरें

परिवहन मंत्रालय द्वारा क्रूज संचालन की निगरानी की जाएगी। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 13 जनवरी को इस क्रूज का उद्घाटन किया जाएगा। गंगा विलास क्रूज पश्चिम बंगाल से विदेशी मेहमानों को लेकर वाराणसी आ रहा है। रविवार को क्रूज वाराणसी के रामरेखा घाट पर पहुंच जाएगा। शनिवार को यह बक्सर से गुजर चुका है।

संबंधित खबरें

52 जिलों की यात्रा कर पहुंचेगा डिब्रुगढ़ का बोगीबील तटविदेशी मेहमानों से भरा यह गंगा विलास क्रूज 52 दिनों की यात्रा डिब्रुगढ़ के बोगीबील तट पर पहुंचेगा। यहां यात्री एक हफ्ते विश्राम करेंगे। फिर वहां से वाराणसी के लिए रवाना होगा। मार्च में गंगा नदी का जल स्तर कम होने पर कोलकाता में यह क्रूज लंगर डाल देगा। डिब्रुगढ़ से कोलकाता का सफर 30 दिनों में पूरा किया जाएगा। इधर, पटना से वाराणसी के बीच गंगा का जल स्तर कम न हो, इसलिए ड्रेजिंग की तैयारी चल रही है। ताकि गंगा विलास क्रूज की यात्रा नहीं रुके।

संबंधित खबरें
End Of Feed