काशी में सूख रही गंगा! भीषण गर्मी से घटा जलस्तर, घाटों पर दिखा रेत का टीला
वाराणसी में भीषण गर्मी के चलते गंगा का जलस्तर घटकर अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। जून में आमतौर पर गंगा की चौड़ाई 70-80 मीटर के करीब रहती थी, जो अब 30 से 35 मीटर तक रह गई है और घाटों पर भी रेत का टीला दिखने लगा है।
वाराणसी में घटा गंगा का जलस्तर (सांकेतिक फोटो)
Varanasi News: वाराणसी में भीषण गर्मी के कारण गंगा का जलस्तर घट रहा है। गंगा का पानी अब तक के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। जून के महीने में आमतौर पर गंगा की चौड़ाई 70 से 80 मीटर के आसपास रहती थी। लेकिन प्रदेशभर में पड़ रही प्रचंड गर्मी के कारण इस बार जून में गंगा की चौड़ाई सिमट कर लगभग आधी हो गई है। वर्तमान में गंगा की चौड़ाई 30 से 35 मीटर तक रह गई है।
पानी कम होने से घाट छोड़ रही गंगा
वाराणसी में भीषण गर्मी का प्रकोप पिछले करीब डेढ़ महीने से जारी है। ऐसे में गंगा नदी का जल हलक तक सूख गया है। यहां गंगा का जलस्तर इतना कम हो गया है कि पानी घाट से दूर पहुंच गया है। जिसके कारण गंगा के किनारे टूटी हुई नाव, बिखरे हुए कूड़ा और टूटे हुए बोल्डर साफ तौर पर देखने को मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें - Bhopal: कारखानों में 36 लड़के-लड़कियां कर रहे थे ऐसा काम, नाबालिगों के पैरों से तोड़ी गईं बाल श्रम की बेड़ियां
घाटों पर जमा हो रही रेत-मिट्टी
गंगा का जलस्तर घटने से पक्के घाटों पर रेत का टीला जमा हो रहा है। यहां करीब 40 से ज्यादा घाटों पर ऐसी हालत देखने को मिल रही है। अस्सी घाट पर तो पहले से ही जलस्तर कम होने के कारण बालू-मिट्टी देखने को मिल रही थी। अब सिंधिया घाट, सक्का घाट, ललिता घाट, दशाश्वमेध घाट, पांडेय घाट से लेकर शिवाला तक रेत-गाद जमा होने लगी है। सबसे ज्यादा बालू-मिट्टी दशाश्वमेध घाट पर जमा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
शाहबेरी से क्रॉसिंग रिपब्लिक के बीच खत्म होगा जाम का झाम, गाजियाबाद जाने वालों को मिलेगी बड़ी राहत
आज का मौसम, 22 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में आज करवट लेगा मौसम, कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ से आज बदलेगा मौसम, 8 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, सर्द हवाएं बढ़ाएंगी ठिठुरन
कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, ट्रक पलटने से 10 लोगों की मौके पर मौत; 15 लोग घायल
बिहार के लखीसराय में बड़ी वारदात, चलती ट्रेन में यात्री की गोली मारकर हत्या
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited