आजमगढ़ को करोड़ों की सौगात, अमित शाह- योगी आदित्यनाथ का संयुक्त दौरा

गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ के दौरे पर हैं। यहां पर वो जनपद को करोड़ों रूपयों की सौगात देने वाले हैं।

योगी आदित्यनाथ, सीएम

Varanasi Azamagarh news: आजमगढ़ को गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ करीब चार हजार करोड़ की गिफ्ट देंगे। इस गिफ्ट में हरिहरपुर में म्यूजिक कॉलेज भी बनाया जाएगा। आजमगढ़ को सौगात देने से पहले वो कौशांबी फेस्टिवल 2023 का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले 2021 में ये दोनों शख्सियतें आजमगढ़ में थीं। उस वक्त राज्य विश्विविद्यालय का तोहफा दिया था। आजमगढ़ को पहले समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता था।लेकिन बीजेपी ने इस सीट को अपने कब्जे में कर लिया है। दिनेश लाल यादव निरहुआ इस समय बीजेपी के सांसद हैं।
संबंधित खबरें
आजमगढ़ के बारे में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि इस शहर की पहचान पहले क्या थी और अब कितना बदलाव हुआ है उसे पूरी दुनिया ने देखा है। हमारा स्पष्ट मत है कि आजमगढ़ की तरक्की से पूर्वांचल की तरक्की होनी है। इस जिले में विकास की अपार संभावनाएं हैं जिसे प्रदेश सरकार ने समझा है और उस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। इस जिले पर पहले एक खास परिवार अपनी मिल्कियत समझता था। लेकिन आजमगढ़ की ने बता दिया कि वो अपना फैसला लेने में सक्षम है।
संबंधित खबरें
End Of Feed