Varanasi Gold-Silver Rate Today: शादियों के सीजन में लोगों को बड़ी राहत, वाराणसी में सोने की कीमतें गिरीं, चांदी की बढ़ीं, चेक करें ताजा भाव
Gold, Silver Rate Today in Varanasi (वाराणसी में आज का सोने-चांदी का भाव), 23 november 2022: वाराणसी में सोने और चांदी के रेटों में पिछले हफ्ते से उतार चढ़ाव का दौरा जारी है। सोने की दरों में लगातार गिरावट जारी है। पिछले पांच दिनों में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 850 रुपये कम हो गए हैं। वहीं, चांदी की कीमतों में लगातार उछाल जारी है।
वाराणसी में सोने और चांदी की कीमतों का ताजा अपडेट
मुख्य बातें
- वाराणसी में लगातार सोने की कीमतों में गिरावट
- पांच दिन में 850 रुपये तक सस्ता हुआ सोना
- चांदी की कीमतों में लगातार उछाल जारी
Varanasi Gold and Silver Rate Today, 23 November 2022: शादियों का सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में सोने और चांदी के रेट्स में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। पिछले दिनों सोने की कीमत में लगातार उछाल के बाद अब हर दिन सोना सस्ता होते जा रहा है। वाराणसी में 23 नवंबर यानी आज सोने की कीमतों में गिरावट हुई है। 22 कैरेट 10 ग्राम सोने के दाम में 150 रुपये की गिरावट हुई है। काशी में चांदी की कीमत में उछाल दर्ज किया गया है। चांदी की कीमत में बुधवार को 500 रुपये की तेजी देखी गई। वाराणसी में अब एक किलो चांदी की कीमत 67,000 रुपये हो गई है। गौरतलब है कि, सोने और चांदी के दाम रोजाना टैक्स, उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज की वजह से घटते और बढ़ते रहते है। संबंधित खबरें
वाराणसी के सर्राफा बाजार के अनुसार, 23 नवंबर को 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 150 रुपये गिर गई। गिरावट के बाद 22 कैरेट सोने के रेट 49,450 रुपये हो गई। 22 नवंबर को 22 कैरेट सोने की कीमत 49,600 रुपये थी। जबकि 21 नवंबर को 49,700 रुपये कीमत थी। रविवार (20 नवंबर) को भी सोने का यही भाव रहा था। संबंधित खबरें
सोने की दरों में लगातार गिरावट जारी
वहीं, 24 कैरेट शुद्ध सोने की 23 नवंबर यानी आज 10 ग्राम सोने की 53,665 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। एक सर्राफा कारोबारी रूपेंद्र सिंह ने बताया कि, सोने की दरों में लगातार गिरावट जारी है। पिछले पांच दिनों में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 850 रुपये कम हो गए हैं। इसके पहले सोने की दरों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद कीमतें 50 हजार के पार पहुंच गई थीं। वाराणसी के सर्राफा बाजार में 23 नवंबर यानी आज चांदी की कीमतों में उछाल आया है। चांदी 500 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई। अब चांदी की कीमत 67,000 रुपये प्रति किलो हो गई है। संबंधित खबरें
22 कैरेट गोल्ड के ही बनते हैं सोने के आभूषण
इससे पहले, 22 नवंबर को चांदी की कीमत 66,500 रुपये प्रति किलो थी। 21 और 20 नवंबर को भी चांदी की कीमत 67,500 रुपये दर्ज की गई थी। 19 नवंबर को चांदी की कीमत 67,000 रुपये रही थी। 18 नवंबर को 67,200 रुपये प्रति किलो रही थी। आपको बता दें कि, 24 कैरेट का सोना सबसे ज्यादा शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने के आभूषण नहीं बनाए जाते हैं, क्योंकि यह बेहद मुलायम होता है। ऐसे में आभूषण या जेवर बनाने में अधिकतर 22 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल किया जाता है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited