Varanasi News: सरयू नदी पर तैयार हो रहा गोरखपुर वाराणसी पुल, 80 फीसदी काम पूरा, जानें डिटेल्स
Varanasi News: सरयू नदी पर बन रहे गोरखपुर वाराणासी पुल का कार्य 80 फीसदी पूरा हो चुका है। जल्द ही शेष कार्य को पूरा किया जाएगा। पुल का कार्य पूरा होने के बाद इस पर गाडियों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। बता दें कि अभी केवल एक लेन शुरू की जाएगी। बाक
सरयू नदी पर गोरखपुर वाराणसी पुल
Varanasi News: गोरखपुर से वाराणसी यात्रा करने वाले लोगों की परेशानी जल्द खत्म होने वाली है। लोगों को अधिक सहूलियत देने के लिए और उत्तर प्रदेश में सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाते हुए विकास की दिशा देने के लिए गोरखपुर से वाराणसी तक फोरलेन पुल का निर्माण किया जा रहा है। इस पुल को जल्द से जल्द तैयार किए जाने के प्रयास चल रहा है। गोरखपुर से वाराणसी के लिए बन रहा नया फोरलेन पुल बड़हलगंज से दोहरीघाट के बीच बनाया जा रहा है। इस पुल की सबसे खास बात ये है इसका निर्माण सरयू नदी पर किया जा रहा है।
कब शुरू होगा गोरखपुर-वाराणसी पुल
बड़हलगंज-दोहरीघाट के बीच सरयू नदी पर बनने वाले गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पुल का निर्माण छह साल पहले शुरू किया गया था। इस पुल का करीब 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। पुल के पिलर बन गए हैं, इसका एप्रोच बनने का काम चल रहा है। कौड़ीराम के पहले कई स्थानों पर साइड लेन बनाना अभी बाकी है। उसके अलावा गोरखपुर से लेकर बड़हलगंज के बीच 65 किमी लंबी सड़क का कार्य पूरा हो चुका है। देखा जाए तो इसके अनुसार गोरखपुर-वाराणसी पुल अपने अंतिम पड़ाव है। इस पुल को मार्च अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। गोरखपुर से लेकर वाराणसी पर बनने वाले पुल पर अप्रैल से गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। जानकारी के अनुसार इस पूल का 1250 मीटर का हिस्सा सरयू नदी पर बनाया गया, जो अभी निर्माण अधीन है। मार्च अंत तक इसका कार्य भी पूरा हो जाएगा।
एक लेन पर होगी आवाजाही
बता दें कि गोरखपुर-वाराणसी की एक लेन पर लोगों की आवाजाही अप्रैल से शुरू की जाएगी। दूसरी लेन का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। शेष 10 पिलर बनाने का कार्य अभी बाकी है, जिसमें समय लग सकता है। पिलर बनने के बाद एप्रोच का कार्य शुरू किया जाएगा और फिर सड़क बनाई जाएगी। इसका अलावा अभी रामजानकी मार्ग पर ओझौली से दोहरीघाट तक बनने वाली 12 किमी लंबी लिंक रोड का कार्य भी अधूरा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited