Kashi Township: काशी में टाउनशिप बसाएगी सरकार, शहरवासियों को मिलेंगे सस्ते फ्लैट
Kashi Township Development: नए साल में वाराणसी के लोगों को कई सौगात मिल रही है। परिवहन और पर्यटन के क्षेत्र में योजनाओं की सौगात मिलने के बाद अब किफायती दर पर आवास का भी लाभ मिलने वाला है। इसके लिए विभाग काशी में टाउनशिप बनाने जा रही है। इसके लिए प्राधिकरण से प्रस्ताव मांगा गया है। विभाग ने टाउनशिप योजना के लिए बजट आवंटित किया है।
काशी में कुछ इस तरह की बनेगी टाउनशिप (सांकेतिक तस्वीर)
- काशी के अलावा अयोध्या, मथुरा, गोरखपुर में बनेगी टाउनशिप
- आवास विकास परिषद ने 4 हजार करोड़ रुपए बजट किया आवंटित
- सभी प्राधिकरणों को 31 जनवरी तक भेजना है प्रस्ताव
इसके लिए आवास विकास परिषद ने 4000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। संबंधित विकास प्राधिकरणों को नई टाउनशिप विकसित करने की जिम्मेदारी दी गई है। शासन ने सभी विकास प्राधिकरणों से 31 जनवरी तक प्रस्ताव देने के लिए निर्देश दिया है। सरकार ने नई टाउनशिप की इंटीग्रेटेड कार्ययोजना तैयार करने का भी निर्देश जारी किया है। इसमें आवासीय प्लॉट औ बहुमंजिली इमारत के साथ सकूल-कॉलेज, अस्पताल, होटल एवं छोटी दुकानें रहेंगी। इनके दाम बाजार एवं सर्किल दर के अनुसार निर्धारित होने हैं।
वीडीए लेगा बिल्डरों एवं डेवलपरों की मददवाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) को निर्देश मिला है कि शहर की सभी दिशाओं में जमीन की खोज की जाए। सर्वे में जानकारी ली जाए की किन क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है। उस ओर बिल्डर एवं डेवलपरों का झुकाव हो रहा है। इस संबंध में वीडीए जल्द बिल्डरों और डेवलपरों के साथ बैठक करेगा। इनसे सुझाव लिए जाएंगे।
जमीन अधिग्रहण लंबितवाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने चार साल पहले लैंड पुलिस स्कीम के तहत बड़ालालपुर से संदहा तक रिंग रोड किनारे ऐढ़े समेत छह गांवों को मिलाकर नई काशी का प्रस्ताव बनाया था। इसके लिए 600 एकड़ जमीन भी चिह्नित हुई थी। स्कीम के तहत 45 प्रतिशत विकसित जमीन भू-स्वामियों को देनी है, लेकिन किसानों के आगे आ जाने से परियोजना लंबित है।
400 से 2000 वर्गफीट तक प्लॉट खरीद सकेंगे लोगकाशी में बसाई जाने वाली इस टाउनशिप में लोग 400 से लेकर 2000 वर्गफीट तक प्लॉट खरीद सकेंगे। आम लोगों के अलावा कारोबारी भी प्लॉट खरीद पाएंगे। ताकि टाउनशिप में व्यावसायिक गतिविधियां भी हों। इसके अलावा फ्लैट की कीमत और क्षेत्रफल तय नहीं किया गया है। प्राधिकरण बहुत जल्द यह जानकारी सार्वजनिक कर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दिल्ली के पास सस्ते में खरीदें मकान, इस स्कीम का उठाएं लाभ, हाईवे के करीब मिलेगा आशियाना
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
महाकुंभ के लिए सज-संवरकर तैयार हुआ प्रयागराज, गली-चौराहों पर बिखरे संस्कृति के रंग
Noida: नशा मुक्ति केंद्र में तीन लोगों में झड़प, एक युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Himachal News: घूमने आए, होटल में रुके, खाए, नजारों का लुत्फ लेकर बिना बिल चुकाए भागे; पुलिस ने धर दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited