Varansi Gyanvapi Case: मुस्लिम पक्षकार का छलका दर्द, कहा-सुप्रीम कोर्ट नहीं कर रहा न्याय; 'हम तश्तरी में सजाकर नहीं देंगे ज्ञानवापी मस्जिद'

वाराणसी ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्षकार व अंजुमन इंतजामिया कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी एसएम यासीन ने कहा-सुप्रीम कोर्ट भी हमारे साथ न्याय नहीं कर रहा है।

वाराणसी ज्ञानवापी

वाराणसी: ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्षकार का भड़काऊ बयान सामने आया है। अंजुमन इंतजामिया कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी एसएम यासीन का आरोप है कि अयोध्या, ज्ञानवापी और मथुरा को लेकर मुसलमानों के सब्र की परीक्षा ली जा रही है। मौजूदा सरकार मुसलमानों पर बेवजह जुल्म कर रही है। उन्होंने कहा मैं डरकर नहीं खुलकर कह रहा हूं कि मुसलमानों की पीठ दीवार से लग गई है और जब दीवार से पीठ लग जाती है तो आदमी या तो खड़ा हो जाता है या मर जाता है। उनके मुताबिक, इस वक्त देश के हालात ठीक नहीं हैं। वहीं, सुप्रीम कोर्ट भी मुसलमानों के साथ न्याय नहीं कर रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अदालत के जरिए हमसे मस्जिद छीनना है तो छीन लें, लेकिन हम तश्तरी में सजाकर मस्जिद नहीं देंगे। उन्होने कहा कि अगर, ताकत है वह हमसे मस्जिद छीन सकते हैं, लेकिन हम आखरी दम तक लड़ते रहेंगे।

हिंदुओं के साथ हुआ अन्याय-हिंदू पक्षकार

एसएम यासीन का आरोप है कि एएसआई (ASI) ने सर्वे के दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया। ASI की ओर से सर्वे के दौरान मस्जिद में खुदाई की गई। इसके अलावा अदालत के जरिए गवाही और सबूत इकट्ठा करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, एसएम यासीन के आरोपों पर पलटवार करते हुए हिंदू पक्षकार सोहन लाल आर्य ने कहा कि ज्यादती मुसलमानों के साथ नहीं बल्कि, हिंदुओं के साथ हुआ है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम शासकों ने हमारी मस्जिदों को तोड़कर तहस नहस कर दिया। हिंदुओं की भावनाओं को कुचला गया है। लिहाजा, यासीन साहब मुसलमानों को भड़काना बंद करें और मुस्लिम पक्ष को अदालत के फैसले का सम्मान करना चाहिए।

End Of Feed