Gyanvapi Mosque Case: 'शिवलिंग' समेत पूरे ज्ञानवापी परिसर की ASI जांच की मांग, हिंदू पक्ष आज दाखिल करेगा अर्जी

Gyanvapi Mosque Case: हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि 'पूरा परिसर हिंदू मंदिर का है। सर्वे के दौरान गुंबद के नीचे हिंदू मंदिर के शिखर मिले हैं। उसकी कार्बन डेटिंग जांच की मांग हम कर रहे हैं। हमारी मांग है कि मस्जिद के पश्चिमी दीवार की भी जांच हो। हम चाहते हैं कि तहखाने की भी वैज्ञानिक जांच की जाए।

Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मस्जिद केस में विवाद बढ़ता जा रहा है। हिंदू पक्ष ने मस्जिद के वाजूखाने में मिली शिवलिंग नुमा आकृति ही नहीं बल्कि संपूर्ण परिसर की ASI जांच की मांग की है। इसे लेकर हिंदू पक्ष अब कोर्ट के दरवाजे पर दस्तक देने जा रहा है। इसके पहले हिंदू पक्ष की अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ASI को शिवलिंगनुमा आकृति की जांच के आदेश दिए हैं। हिंदू पक्ष का कहना है कि पूरे परिसर की वैज्ञानिक जांच होने पर सच्चाई सामने आ जाएगी और ASI का सर्वे इस पूरे मामले में एक निर्णायक मोड़ साबित होगा।

ज्ञानवापी से जुड़ा हर सच सामने आना चाहिए-विष्णु जैन

हिंदू पक्ष का मानना है की सभी लोग ये चाहते हैं की हमारे अराध्य देव आदि विशेश्वर से जुड़ा ज्ञानवापी का सच सामने आना चाहिए। सबको मालूम होना चाहिए की आदि विशेश्वर मंदिर कब बना। हिंदू पक्ष अदालत से पूरे विवादित स्थल की कार्बन डेटिंग और ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार GPR तकनीक से ASI सर्वे की मांग की है।
End Of Feed