Varanasi Health Department Alert on Holi: होली को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, एक कॉल पर‌ पहुंचेगी एंबुलेंस

Varanasi News: होली के रंग में पूरा वाराणसी रंग चुका है। सात मार्च को होली मनाई जाएगी। इस दिन किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। सभी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। इन सभी जगहों पर होली के दिन डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

varanasi dial 108 ambulance

एंबुलेंस 108 की मिलेगी निशुल्क सेवा (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी की इमरजेंसी में हुआ बेड रिजर्व
  • ऑन कॉल विशेषज्ञ डॉक्टर भी तुरंत आएंगे
  • बीएचयू ट्रामा सेंटर में भी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की टीम रहेगी मुस्तैद

Holi in Varanasi: जिले में होली को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। किसी भी तरह की घटना होने पर अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों में तुरंत इलाज होगा। इसके लिए अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों के इमरजेंसी वार्ड की टीम को भी अलर्ट किया गया है। एक कॉल करने पर लोगों को 108 एंबुलेंस की सेवा मिलेगा। इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी का कहना है कि त्योहार पर किसी अप्रिय घटना पर अस्पताल पहुंचने वाले इंसान को तत्काल बेहतर इलाज मिलेगा।

मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा, शास्त्री अस्पताल रामनगर, दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल, स्वामी विवेकानंद अस्पताल और सभी शहरी एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) की इमरजेंसी में बेड रिजर्व किया गया है। इमरजेंसी वार्ड में प्रतिनियुक्त डॉक्टर से प्राथमिक इलाज मिलेगा और ऑन कॉल भी तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर इमरजेंसी वार्ड में आकर मरीज का इलाज करेंगे।

डायल 108 एंबुलेंस की सभी टीमें रहेंगी सक्रियसीएमओ का कहना है कि जिले की डायल 108 एंबुलेंस की सभी टीम उस दिन सक्रिय रहेगी। त्योहार पर भी 24 घंटे सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। किसी भी इलाके का इंसान जरूरत पड़ने पर डायल 108 पर कॉल करके एंबुलेंस बुला सकता है। इतना ही नहीं बीएचयू ट्रामा सेंटर में भी त्योहार को देखते हुए डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की टीम तैनात रहेगी। इस बारे में बीएचयू ट्रामा सेंटर के प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह का कहना है कि लंका, भेलूपुर थाना समेत अन्य स्थानों से जुड़े पुलिस अधिकारी से तालमेल बनाकर काम किया जाएगा।

सात मार्च को बंद रहेगी बीएचयू अस्पताल की ओपीडीसात मार्च को चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल की ओपीडी एवं इलेक्टिव ओटी सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि रंग या अमीर किसी की आंख में चली जाए तो उसे मले या रंगड़े नहीं। रूई से गुलाल के कण को बाहर निकालें। आंखों में घरेलू घी, गुलाब जल बिल्कुल नहीं डालें। अगर, आंखों में पहले से चोट लगी है या ऑपरेशन हुआ है तो रंग और गुलाल से दूर रहें। चेहरे पर माइस्चराइजर, ग्लिसरीन या नारियल का तेल जरूर लगाएं। सूखा रंग एवं गुलाल नहीं लगाएं। शरीर या चेहरे पर लगे रंग या गुलाल को रंगड़कर नहीं छुड़ाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited