Varanasi Holi Special Train: गुरुवार से चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें, इन 8 जोड़ी ट्रेनों की पूरी जानकारी यहां
Varanasi News: रेल यात्रियों के लिए बेहद अच्छी खबर है। गुरुवार से होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। इससे सामान्य ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम होगी। यह ट्रेनें अपने-अपने निर्धारित स्टेशन एवं समय पर परिचालित होंगी। ट्रेनें वाराणसी कैंट स्टेशन और बनारस रेलवे स्टेशन से होकर चलेंगी। रेलवे ने कुल आठ जोड़ी ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है।
वाराणसी कैंट स्टेशन से होकर चलेंगी ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 05193-94 छपरा स्टेशन से चलेगी पनवेल तक
- 2,9 और 16 मार्च को चलेगी यह ट्रेन
- 2 से 9 मार्च तक चलेगी ट्रेन नंबर 04068 दरभंगा से दिल्ली तक
Varanasi Rail Update: होली पर यात्रियों के सुगम यात्रा के लिए गुरुवार से त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलनी लगी हैं। रेलवे द्वारा आठ जोड़ी ट्रेनें चलाई जानी है। यह ट्रेनें वाराणसी कैंट स्टेशन और बनारस रेलवे स्टेशन से होकर चलेंगी। इन ट्रेनों के परिचालन के लिए अलग-अलग तिथियां तय हैं। रेलवे अधिकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 05193-94 छपरा स्टेशन से 2, 9 और 16 मार्च को पनवेल तक चलेगी। यह ट्रेन वाराणसी कैंट स्टेशन और बनारस रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी। अगले दिन फिर यह ट्रेन पनवेल से छपरा स्टेशन के लिए परिचालित होगी।
ट्रेन नंबर 04068 दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 2 से 9 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को परिचालित होगी। अगले दिन दरभंगा से दिल्ली के लिए ट्रेन नंबर 04067 चलेगी। ट्रेन नंबर 04530-29 त्योहार स्पेशल ट्रेन दोनों ओर से तीन-तीन ट्रिप चलेगी। यह ट्रेन भटिंडा से चलेगी और बरेली, लखनऊ होकर रायबरेली, प्रतापगढ़ स्टेशन पर रुकेगी। इन स्टेशनों से होकर यह ट्रेन वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचेगी। वाराणसी से हफ्ते में दो दिन सोमवार और गुरुवार को ट्रेन परिचालित होगी।
3 से 13 मार्च तक चलेगी ट्रेन नंबर 04052-51ट्रेन नंबर 04052-51 वाराणसी कैंट स्टेशन से शनिवार और सोमवार को चलेगी। यह आनंद विहार और वाराणसी के बीच चलनी है। ट्रेन 3 से 13 मार्च तक परिचालित होगी। आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन शुक्रवार और रविवार को रवाना होगी। ट्रेन नंबर 04060-59 त्योहार स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से बरेली, वाराणसी स्टेशन पर रुकते हुए जयनगर तक चलेगी। आनंद विहार टर्मिनल से ट्रेन हफ्ते में मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। जयनगर स्टेशन से बुधवार और शनिवार को ट्रेन रवाना होगी। यह ट्रेन 3 से 11 मार्च तक चलेगी।
4 मार्च से 12 मार्च तक चलेगी ट्रेन नंबर 04066-65ट्रेन नंबर 04066-65 त्योहार स्पेशल ट्रेन दिल्ली से पटना के बीच चलेगी। ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज होकर वाराणसी स्टेशन जाएगी। फिर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर दानापुर और पटना जंक्शन तक जाएगी। ट्रेन वाराणसी स्टेशन से 4 और 12 मार्च के बीच तीन ट्रिप चलेगी। दिल्ली से हफ्ते में बुधवार और शुक्रवार को यह ट्रेन परिचालित होगी। पटना जंक्शन से ट्रेन मंगलवार और रविवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 08028 रांची से बलरामपुर स्टेशन तक चलेगी। यह पांच मार्च को रांची जंक्शन से रवाना होगी। छह मार्च को ट्रेन वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंच जाएगी। ट्रेन नंबर 08027 बलरामपुर स्टेशन से सात मार्च को रवाना होगी। इसी दिन शाम में वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
मप्र के मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने की घोषणा की
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी छत्तीसगढ़ पहुंचे, बोले- आई लव चाय, छत्तीसगढ़ से गहरा जुड़ाव महसूस किया
Delhi Ka Mausam: दिल्ली में घने कोहरे के कारण 51 ट्रेन लेट, कई उड़ानों के समय में हुआ बदलाव
झारखंड में अपराधियों पर शिकंजा, हथियारों का जखीरा समेत नौ गिरफ्तार; कई राज्यों में मामले दर्ज
आज का मौसम, 5 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: उत्तर भारत में भीषण ठंड-शीतलहर और कोहरे का कहर, इन राज्यों में आज बारिश भी ढाएगी सितम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited