वाराणसी में नदी संरक्षण के लिए भारत-डेनमार्क और IIT की अनूठी पहल, जानें पूरी योजना

Varanasi River Conservation: वाराणसी में नदियों पर स्मार्ट प्रयोगशाला की स्थापना हुई है। इसमें आईआईटी के छात्रों और शोधकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है। केंद्र सरकार का जल शक्ति मंत्रालय और डेनमार्क सरकार भी इस अनूठी पहल का हिस्सा हैं। केंद्र सरकार के मुताबिक, इंडो डेनमार्क संयुक्त संचालन समिति (JSC) रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करके प्रगति की समीक्षा करेगी।

वाराणसी

मुख्य बातें
  • नदियों पर स्मार्ट प्रयोगशाला की हुई स्थापना।
  • वाराणसी में वरुणा नदी का करना है संरक्षण।
  • जल शक्ति मंत्रालय और डेनमार्क सरकार इस पहल का हिस्सा।

Varanasi River Conservation: वाराणसी में नदियों पर स्मार्ट प्रयोगशाला (SLCR) की स्थापना हुई है। इसमें आईआईटी के छात्रों और शोधकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है। इस पहल का मूल उद्देश्य वाराणसी में वरुणा नदी का संरक्षण करना और छोटी नदियों के संरक्षण, प्रबंधन में उत्कृष्टता लाना है।
केंद्र सरकार का जल शक्ति मंत्रालय और डेनमार्क सरकार भी इस अनूठी पहल का हिस्सा हैं। इस पहल में आईआईटी-बीएचयू में एक हाइब्रिड लैब मॉडल और वरुणा नदी पर 'ऑन-फील्ड लिविंग लैब' की स्‍थापना शामिल है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे वास्‍तविक रूप से परीक्षण और मानदंड समाधान किया जा सकेगा।
केंद्र सरकार के मुताबिक, इंडो डेनमार्क संयुक्त संचालन समिति (JSC) रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करके प्रगति की समीक्षा करेगी। आईआईटी-बीएचयू और अन्य एजेंसी के बीच स्थापित सचिवालय दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों, परियोजना विकास और ज्ञान प्रसार का प्रबंध करेगा। इस परियोजना को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय से 16.80 करोड़ रुपए का प्रारंभिक वित्त पोषण और डेनमार्क से 5 करोड़ रुपए का अतिरिक्त अनुदान मिलेगा।
End Of Feed