जापान के राजदूत ने वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन, बनारसी पान और गोलगप्पों का उठाया लुत्फ
Varanasi News : जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी आठ साल के बाद वाराणसी आए। यहां पर उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और इसके बाद बनारसी थाली, गोलगप्पे और पान का स्वाद लिया। उन्होंने भव्य स्वागत के लिए सभी भारतीयों को आभार व्यक्त किया है।
वाराणसी में हिरोशी सुजुकी। (Photo Credit : @HiroSuzukiAmbJP)
गोलगप्पे और बनारसी पान का लिया ज़ायका
जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी की अगवानी करने के लिए स्थानीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव पहुंचे। उनके आतिथ्य में हिरोशी सुजुकी ने बनारसी थाली का भोजन किया। खाने के बाद सुजुकी ने गोलगप्पे और बनारसी पान का ज़ायका लिया। पान खाते हुए अपना वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, वाह बनारसी पान ! उसके बाद उन्होंने आगे लिखा खाते ही ताजगी का हुआ अहसास।
गोलगप्पे खाने की ख्वाहिश पूरी
हिरोशी सुजुकी ने ट्वीट में लिखा कि, जब से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री किशिदा को गोलगप्पे का आनंद लेते देखा था, तब से उन्हें भी इसका स्वाद लेने की ख्वाहिश थी। आज ये ख्वाहिश पूरी हो गई। इसके साथ उन्होंने वाराणसी में हुए भव्य स्वागत के लिए सभी भारतीयों को आभार व्यक्त किया है।
आठ साल बाद वाराणसी आए सुजुकी
जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ने ट्विटर पर बताया कि, वे आठ साल के बाद वाराणसी आए हैं। इससे पहले 2015 में जब शिंजो आबे प्रधानमंत्री थे उस वक्त उन्होंने वाराणसी की ऐतिहासिक यात्रा की थी। हिरोशी सुजुकी रुद्राक्ष (वाराणसी इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर) को देखकर बहुत प्रभावित हुए हैं, जो प्रधानमंत्री शिंजो आबे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशेष मित्रता की याद दिलाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Delhi Chunav: 'UP में 24 घंटे बिजली आती है क्या...?' दिल्ली में CM योगी की रैली पर केजरीवाल का पलटवार
हिंदू नाम से विशेष समुदाय के लोग चला रहे थे होटल, GSRTC ने 27 पर किया 'सर्जिकल स्ट्राइक'; अब नहीं रुकेंगी बसें
Kanpur Aerocity: कानपुर में बनेगी लंदन-न्यूयॉर्क जैसी एयरोसिटी! लग्जरी सुविधाओं से होगी गुलजार; रोमांटिक बना देंगे कैफे बार
Mahakumbh: आस्था के प्रति उमड़ा जनसैलाब, अब तक 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी
Jammu Kashmir: सब्सिडी में यात्रा कराएगा हेलीकॉप्टर, जल्द मौज से करिए सफर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited