जापान के राजदूत ने वाराणसी में बाबा विश्‍वनाथ के किए दर्शन, बनारसी पान और गोलगप्‍पों का उठाया लुत्‍फ

Varanasi News : जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी आठ साल के बाद वाराणसी आए। यहां पर उन्‍होंने बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन किए और इसके बाद बनारसी थाली, गोलगप्‍पे और पान का स्‍वाद लिया। उन्‍होंने भव्य स्वागत के लिए सभी भारतीयों को आभार व्‍यक्‍त किया है।

वाराणसी में हिरोशी सुजुकी। (Photo Credit : @HiroSuzukiAmbJP)

Varanasi News : यूपी के वाराणसी शहर की धार्मिक और सांस्‍कृतिक सभ्‍यता का हर कोई कायल है, यही वजह है कि यहां पर आध्‍यात्मिक अनुभूति करने के लिए भारत ही नहीं बल्कि विदेश से भी बड़ी संख्‍या में पर्यटक आते हैं। इसी क्रम में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी वाराणसी के बाबा विश्‍वनाथ मंदिर पहुंचे। इसके बाद अस्‍सी घाट पर उन्‍होंने वैदिक मंत्रों के साथ मां गंगा की आरती के कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया। गंगा आरती और इस अनुष्‍ठान को उन्‍होंने आत्मशुद्धि का अत्यंत प्रभावशाली अभियान बताया। उन्‍होंने बताया कि, वे भारतीय संस्कृति से काफी प्रभावित हैं। वहीं बनारस में जापान के राजदूत ने प्रभाती संगीत कार्यक्रम का भी आनंद उठाया। जहां पर जापनी कलाकार नोबू हिरो अतराशि ने सितार बजाया।

संबंधित खबरें

गोलगप्‍पे और बनारसी पान का लिया ज़ायका

संबंधित खबरें

जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी की अगवानी करने के लिए स्‍थानीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव पहुंचे। उनके आतिथ्य में हिरोशी सुजुकी ने बनारसी थाली का भोजन किया। खाने के बाद सुजुकी ने गोलगप्‍पे और बनारसी पान का ज़ायका लिया। पान खाते हुए अपना वीडियो शेयर करते हुए उन्‍होंने ट्वीट किया, वाह बनारसी पान ! उसके बाद उन्होंने आगे लिखा खाते ही ताजगी का हुआ अहसास।

संबंधित खबरें
End Of Feed