वाराणसी में सर्राफा कर्मचारी से लूटपाट, बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली; ट्रामा सेंटर में भर्ती
वाराणसी में शनिवार देर रात बदमाशों ने सर्राफा कर्मचारी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने पिता-पुत्र को गोली मारकर घायल कर दिया, जिन्हें बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

फाइल फोटो।
वाराणसी पुलिस आयुक्तालय के भेलूपुर थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने सर्राफा कर्मचारी और उसके बेटे को गोली मार कर गहने लूट लिए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के पिता और पुत्र को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जिनकी हालत खतरे से बाहर है।
गोली लगने से पिता-पुत्र घायल
काशी जोन के पुलिस उपयुक्त (डीसीपी) गौरव बंसवाल ने बताया कि भेलूपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात तीन बजे 46 वर्षीय दीपक सोनी मुंबई से गहने ले कर आ रहे थे और उनका बेटा उनको स्कूटी पर स्टेशन से लेकर जा रहा था, तभी कमच्छा क्षेत्र में बदमाशों ने पिता-पुत्र पर गोलीबारी कर दी।
आभूषण लूटकर बदमाश फरार
डीसीपी ने बताया कि हमले में दोनों घायल हो गए और बदमाश उनसे जेवर छीनकर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि दोनों पिता-पुत्र को इलाज के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, दोनों खतरे से बाहर हैं और पूरे शहर में नाका बंदी करके सभी वाहनों की जांच की जा रही है।
भेलूपुर पुलिस के अनुसार दीपक सोनी वाराणसी के गुरुधाम कालोनी के निवासी हैं और एक सर्राफा कारोबारी के यहां काम करते हैं। पुलिस गहनों की कीमत का आकलन कर रही है।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

यूपी में आंधी-बारिश से लू की छुट्टी, आज भी तेज हवाओं संग बरसेंगे मेघ; इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट

आज का मौसम, 23 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: कहीं आंधी-बारिश का अलर्ट, कहीं गर्मी से तपेगी धरती; जानें अपने शहर का वेदर

पुनपुन नदी के तटबंध का होगा कायाकल्प, नहर की मरम्मत पर खर्च होंगे 658 करोड़

कैसे होगा इलाज? भभुआ सदर अस्पताल के OPD पर 25 तरह की दवाएं नहीं

ऑपरेशन सिंदूर तब तक नहीं पूरा...उद्धव के करीबी ने केंद्र से पूछा सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited